नई दिल्ली। भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला भगोड़ा जाकिर नाइक ( Zakir Naik) लगातार मोदी सरकार के खिलाफ लगातार जहर उगलने से बाज नहीं आ रहा है। हाल ही में ओमान से उसने भारत सरकार के खिलाफ आग उगली थी। इसी बीच भड़काऊ भाषण देने वाले इस्लामी कट्टरपंथी जाकिर नाइक ने भारत के हिंदुओं पर ऐसा बयान दिया है जिसके बाद वो चर्चा में आ गया है। ओमान में मोदी सरकार के जहर उगलते हुए जाकिर नाइक ने दावा किया कि हिंदुस्तान के हिंदू मुझे बहुत चाहते हैं और इसी वजह से मौजूदा सरकार डरती है। क्योंकि सरकार का हिंदू वोट बैंक पर संकट में आ जाएगा। यानि अब सरकार के विरूद्ध भारत हिंंदुओं को बरगले के लिए उसने नया पैंतरा चला है। उसका मानना है कि हिंदू सरकार के लिए वोट बैंक है। जाकिर नाइक ने ये तक दावा किया है कि हिंदू उसे भाई कहकर भी संबोधित करते हैं।
भगोड़े जाकिर नाइक ने कहा, भारत के अधिकतर हिंदू मुझे चाहते। वो मुझे काफी प्यार करते हैं। उसने कहा कि जब मैं बैठक में बोलता हूं तो हजारों लोग मुझे सुनते हैं। जाकिर ने कहा, खासतौर पर बिहार और किशनगंज में उनके भाषण को सुनने वालों की तदाद 50 से मिलियन से ज्यादा की होती है। जिसमें से 30 प्रतिशत गैर मुस्लिम शामिल हैं।
आपको बता दें कि भड़काऊ भाषण देने वाले इस्लामी कट्टरपंथी जाकिर नाइक साल 2016 से फरार है। भारत सरकार मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी गतिविधियों में शामिल जाकिर नाइक को धर दबोचने के लिए कड़े एक्शन ले रही है। भारत सरकार ने भगोड़े नाइक को प्रत्यर्पित करने की कोशिश तेजी कर दी है। ऐसे भी खबर है कि जाकिर नाइक को ओमान से शिकंजे में लेकर भारत लाया जा सकता है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि जाकिर नाइक को प्रत्यपर्ण के लिए ओमान सरकार से संपर्क में है।
ओमान में भगोड़े जाकिर नाइक ने उगली मोदी सरकार के खिलाफ आग। बोला- नई सरकार ने मुझ पर लगा दिया आतंकवादी होने का दाग। pic.twitter.com/gVVsAngfRs
— Newsroompost (@NewsroomPostCom) March 25, 2023