newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर और पश्चिम समेत इन राज्यों में होगी बर्फबारी और बारिश, जानिए मौसम विभाग का ताजा अनुमान

Weather Update: ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवा से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अब मौसम विभाग ने भारत के कई राज्यों के लिए पूर्वानुमान लगाया है।

नई दिल्ली। ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवा से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 12 अप्रैल को जो पश्चिमी विक्षोभ आया, वो अभी सक्रिय है और इसका असर 19 अप्रैल तक रहने के आसार हैं।

rain

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और पश्चिम भारत के राज्यों में बादल छाए रहेंगे और तेज हवा चलने का भी अनुमान है। भारत के इन दोनों इलाकों के राज्यों में अगले दो दिन तक बारिश का दौर भी देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में कई जगह बारिश हो सकती है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की स्थिति बन सकती है। अरुणाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। सिक्किम, नगालैंड, मिजोरम और मणिपुर में भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग का है।

19 अप्रैल के बाद जब पश्चिम विक्षोभ का असर कम हो जाएगा, तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों वाले कुछ राज्यों में बारिश का दौर थमेगा। इसके बाद तापमान में लगातार बढ़ोतरी का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 19 अप्रैल के बाद तमाम राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है। मौसम विभाग पहले ही अनुमान जता चुका है कि अन्य वर्षों के मुकाबले इस बार मई और जून में काफी ज्यादा गर्मी पड़ेगी। दक्षिण भारत के राज्यों में तो काफी गर्मी और उमस पिछले काफी समय से देखी जा रही है।