newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Today’s Performance Of Indian Players In Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक में अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में जानिए कैसा रहा भारतीयों खिलाड़ियों का आज का प्रदर्शन

Today’s Performance Of Indian Players In Paris Olympics : बैडमिंटन में भारतीय शटलर पी.वी. सिंधु और लक्ष्य सेन ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में पहुंच गए हैं। टेबल टेनिस में भारत की श्रीजा अकुला ने भी राउंड-16 में प्रवेश कर लिया है। महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने 75 किग्रा वर्ग में क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली है। तीरंदाज दीपिका कुमारी ने भी प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में आज भारतीय खिलाड़ियों ने अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में बेहतर करते हुए प्रतिद्वंद्वियों को हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया। बैडमिंटन में भारतीय शटलर पी.वी. सिंधु और लक्ष्य सेन ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में पहुंच गए हैं। टेबल टेनिस में भारत की श्रीजा अकुला ने भी राउंड-16 में प्रवेश कर लिया है।

पीवी सिंधु ने एस्टोनिया की खिलाड़ी क्रिस्टिना कूबा को 21-5, 21-10 से हराकर राउंड-16 में जगह बनाई। सिंधु ने 34 मिनट में ही यह मुकाबला जीत लिया। सिंधु के पास मेडल की हैट्रिक का भी मौका है। इससे पहले हुए दो ओलंपिक रियो और टोक्यो में सिंधु क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीत चुकी हैं। अब अगर पेरिस ओलंपिक में भी सिंधु पदक जीतती हैं तो लगातार तीन ओलंपिक में तीन पदक जीतने वाली वो भारत की पहली खिलाड़ी बन जाएंगी।

भारत के दूसरे बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए विश्व के नंबर चार खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हराकर राउंड-16 में प्रवेश कर लिया। लक्ष्य को पहला गेम जीतने में 28 मिनट और दूसरा गेम जीतने में सिर्फ 23 मिनट का समय लगा।

भारत के स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन प्रतिस्पर्धा में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 590 अंकों के साथ स्वप्निल ने सातवें नंबर पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि इसी प्रतिस्पर्धा में दूसरे भारतीय खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह फाइनल में जगह नहीं बना सके। ऐश्वर्य 11वें नंबर पर रहे। इस प्रतिस्पर्धा में 8वें नंबर तक का खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकता है।

पहली बार ओलंपिक खेल रही भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने सिंगापुर की ज़ेंग जियान को 4-2 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। मनिका बत्रा के बाद 16वें राउंड में जगह बनाने वाली श्रीजा भारती की दूसरी खिलाड़ी बन गईं हैं। अब राउंड 16 में श्रीजा का मुकाबला वर्ल्ड की नंबर वन खिलाड़ी चीन की सुन यिंग्शा से होगा।

भारत की महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने 75 किग्रा वर्ग में जीत दर्ज की है। लवलीना ने नॉर्वे की सुन्निवा हॉफस्टेड को 5-0 से करारी शिकस्त देते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने आज अपने पहले मैच में एस्टोनिया की रीना परनाट को शूट-ऑफ में 6-5 से हराकर ओलंपिक खेलों की महिला एकल प्रतिस्पर्धा के राउंड 32 में प्रवेश किया। इसके बाद दूसरे मैच में नीदरलैंड्स की क्विंटी रॉफेन को 6-2 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब क्वार्टरफाइनल के लिए 3 अगस्त को जर्मनी की मिशेल क्रोपेन के साथ उनका मुकाबला होगा।