newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Astrological Benefits of Dhuni: घर में किस धूनी से होगा कौन सा फायदा, पैसों से लेकर वास्तुदोष तक हो सकता है दूर

Astrological Benefits of Dhuni: वैसे कुछ लोग कुछ खास मौकों पर ही धूनी करते हैं, जैसे नवरात्रि या महाशिवरात्रि, लेकिन रोजाना धूनी करना बहुत अच्छा होता है क्योंकि इससे घर का वातावरण ऊर्जावान रहता है और घर में नेगेटिविटी कम होती है

नई दिल्ली। हिंदू शास्त्रों में पूजा-पाठ का बहुत महत्व माना गया है और पूजा-पाठ के कई तरीकों का भी उल्लेख किया गया है। पूजा-पाठ के तरीके में धूनी का बहुत महत्व है,जिसे बहुत पवित्र माना जाता है। वैसे कुछ लोग कुछ खास मौकों पर ही धूनी करते हैं, जैसे नवरात्रि या महाशिवरात्रि, लेकिन रोजाना धूनी करना बहुत अच्छा होता है क्योंकि इससे घर का वातावरण ऊर्जावान रहता है और घर में नेगेटिविटी कम होती है। तो चलिए जानते हैं कि घर में आप किस-किस धूनी कर सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajni Healer (@rajnihealer)

गुग्गल की धूनी-  गुग्गल की धूनी करना बहुत अच्छा माना जाता है। इसे आप हफ्ते में एक बार कर सकते हैं। इसके लिए कंडे को जलाकर उसपर गुग्गल रख दीजिए और पूरे घर में उस धूप को दिखाए। माना जाता है कि ऐसा करने से गृह क्लेश कम होता है और मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है।

कपूर और लौंग की धूनी- कपूर और लौंग की धूनी आप रोजाना कर सकते हैं और सुबह-शाम की पूजा के दौरान कर सकते हैं। इससे घर में वास्तुदोष कम होता है और धन से जुड़ी समस्या कम होती है।


धूपबत्ती से धूनी- रोजाना घर में धूपबत्ती की धूप भी की जा सकती है, इसके लिए आप किसी भी सुगंधित धूपबत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए रोजाना सुबह और शाम की पूजा के बाद धूपबत्ती जलाए और पूरे घर में दिखाए। इसकी खास का इस्तेमाल भी आप बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए कर सकते हैं।

नीम के पत्तों की धूनी- हफ्ते में दो बार नीम की पत्तियों से धूनी कर सकते हैं। ये घर के वातावरण को स्वच्छ करते हैं और हवा में पनप रहे जीवाणु को मार देते हैं। पहले गांवों में भी मच्छर और मक्खी से बचने के लिए नीम की पत्तियों को जलाते थे। नीम की पत्तियां वास्तु दोष मिटाने में मदद करती हैं।


पीली सरसों की धूनी- पीली सरसों, गुग्गल, लोबान और घी को मिलाकर धूनी करना भी अच्छा होता है। इससे घर से निगेटिव एनर्जी कम होती है।