newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Astrological Upay for Navratri 2024: नवरात्रि के सिद्ध ज्योतिष उपाय, हर मनोकामना को करे पूरा

Astrological Upay for Navratri 2024: इस बार नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू होने वाली है, जबकि उसके एक दिन पहले सूर्यग्रहण लगने वाला है, जिसका असर पूरे भारत में कम ही देखने को मिलेगा।

नई दिल्ली। देशभर में नवरात्रि का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ बनाया जाता है। इन दिनों माता रानी के नौ रूपों की पूजा होती है। इस बार नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू होने वाली है, जबकि उसके एक दिन पहले सूर्यग्रहण लगने वाला है, जिसका असर पूरे भारत में कम ही देखने को मिलेगा। नवरात्रि में माता रानी के नौ रूपों की पूजा तो हर कोई करता है लेकिन कुछ ज्योतिष उपाय के जरिए आप माता रानी की विशेष कृपा पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप क्या उपाय कर सकते हैं।


1.सिंदूर का उपाय- माता रानी को सिंदूर चढ़ाया जाता है और छठी नवरात्रि से मां जागृत हो जाती है और ऐसे में आप छठी वाले दिन किसी भी दुर्गा मां के मंदिर में सिंदूर की डिब्बी के अंदर 5 कौड़ी डालकर माता रानी को समर्पित कर दें। ऐसा करने से आपके जीवन की सारी तकलीफें दूर हो जाती है।

2. पांच इलायची और मिश्री के दाने- नवरात्रि में 5 हरी इलायची और कुछ मिश्री माता रानी को पहले दिन अर्पित करें। उस इलायची और मिश्री का इस्तेमाल घरवालों को खाने में या चाय में करना चाहिए। इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होती हैं।


3. पितृदोष के उपाय- नवरात्रि से पहले पड़ने वाली अमावस्या के दिन एक कटोरी में चावल भरकर उसमें कपूर डाल दें और उस कटोरी को दरवाजे पर रखकर कपूर को जला दें। इससे पितृ दोष कम होगा।

4. शादी के लिए उपाय- अगर किसी के जीवन में शादी को लेकर दिक्कत बनी हुई है, तो उस जातक को छठी के दिन माता कात्यायनी की पूजा करनी चाहिए और और कात्यायनी पाठ का जाप करना चाहिए। इससे शादी में आ रही हर बाधा दूर होगी।


5. पान का बीड़ा- नवरात्रि में  नौ दिन तक हनुमान जी को पान का बीड़ा जरूर चढ़ाए। इससे हर बाधा का काट होगा। बड़ी से बड़ी परेशानी दूर होगी। हालांकि ये उपाय आपको रोज करना होगा।