नई दिल्ली। पति और पत्नी का रिश्ता बहुत अनमोल होता है और रिश्ते को तरोताजा बनाए रखने के लिए कुछ न कुछ करते रहना चाहिए। कई मौकों पर एक दूसरे को खास महसूस कराने के लिए पति-पत्नी या पार्टनर्स एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने पार्टनर को कुछ गिफ्ट देकर आप दोनों के रिश्ते को खराब कर रहे हैं। जी हां कुछ गिफ्ट्स ऐसे हैं, जिसे देने से घर का वास्तु और दोनों का रिश्ता प्रभावित हो सकता है। तो चलिए जानते हैं कि रिश्ते में रहते हुए पार्टनर को एक दूसरे को क्या गिफ्ट में नहीं देना चाहिए।
View this post on Instagram
1. काले कपड़े- पार्टनर को किसी भी मौके पर काले रंग के कपड़े गिफ्ट नहीं देना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से दोनों के अंदर निगेटिव एनर्जी बढ़ेगी और इससे रिश्ते भी प्रभावित होंगे।
2. रुमाल- पार्टनर को कभी रूमाल भी गिफ्ट नहीं करना चाहिए। रुमाल गिफ्ट करने से रिश्तों में कड़वाहट आती है और बेवजह के कलेश बढ़ते हैं।
3.घड़ी- अपने पार्टनर को कलाई पर बांधने वाली घड़ी भी गिफ्ट नहीं करनी चाहिए। घड़ी गिफ्ट करने से पार्टनर की तरक्की रुक जाती है और बुरे वक्त की शुरुआत हो जाती है
4. जूते और चप्पल- पार्टनर को कभी जूते और चप्पल गिफ्ट नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से दोनों के रिश्ते में डिस्टेंस आ जाता है। इसके अलावा आम तौर पर भी किसी के पहने जूते या चप्पल नहीं लेने चाहिए, इससे शनि देव रुष्ट हो जाते हैं।
5. परफ्यूम- ज्यादा लोग अपने पार्टनर या किसी दोस्त को परफ्यूम गिफ्ट करते हैं लेकिन ऐसा करना नहीं चाहिए। परफ्यूम गिफ्ट करने से मजबूत से मजबूत रिश्ता टूट सकता है।
6.पर्स- पार्टनर को पर्स गिफ्ट करने से भी परहेज करना चाहिए। माना जाता है कि अगर आप पार्टनर को पर्स गिफ्ट करती हैं, जो उसकी धन संबंधी परेशानी बढ़ जाती है।