newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Astrology Upay For Gray Hair: गंजेपन से लेकर सफेद बाल.. ये दो ग्रह करते हैं बालों का सत्यानाश, ज्योतिष उपाय से लगा सकते हैं लगाम

नई दिल्ली। आज की लाइफस्टाइल ऐसी है कि बीमारी चुंबक की तरह खींची चली आती है। आज का काम ही सारा बैठकर हो गया है जिसकी वजह से शरीर की एक्सरसाइज नहीं हो पाती है और कम उम्र में ही 40 वाली बीमारियां घेर लेती हैं। जैसे आज बहुत कम उम्र में ही बच्चों के …

नई दिल्ली। आज की लाइफस्टाइल ऐसी है कि बीमारी चुंबक की तरह खींची चली आती है। आज का काम ही सारा बैठकर हो गया है जिसकी वजह से शरीर की एक्सरसाइज नहीं हो पाती है और कम उम्र में ही 40 वाली बीमारियां घेर लेती हैं। जैसे आज बहुत कम उम्र में ही बच्चों के बाल सफेद होने लगे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों का सफेद होना, बालों का झड़ना और गंजापन और रूखापन कुंडली दोष है और उसके लिए कुछ ग्रह भी जिम्मेदार है। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन-कौन से ग्रह है और इससे बचने के लिए आप किस तरह के उपाय कर सकते हैं।


1. बालों का मुख्य ग्रह शुक्र और बुध से हैं। बुध और शुक्र के मेल से ही बालों स्वस्थ रहते हैं। अगर दोनों में से एक भी गड़बड़ होता है तो बालों पर उसका बुरा असर पड़ता है। अगर बालों को अच्छा और सुंदर बनाना है तो दोनों ग्रहों को मजबूत करना होगा।

2.. इसके लिए आपको आधे लीटर पानी में 7 लौंग डालकर खूब सारा उबाल लें और तब तक उबाले जब तक पानी आधा न हो जाए और उस पानी को फिर 1 बाल्टी में मिला लें। इस पानी से अपना सिर धोए और लगातार ऐसा कई बार करें। इससे आप खुद अपने बालों में अंतर देखेंगे और पाएंगे की बालों की चमक वापस आ गई है और रूखापन भी दूर हो गया है।

3. शुक्र को मजबूत और बालों को ठीक करने के लिए आपको हरी सब्जियों का सेवन करना होगा। उसके लिए आप हरी पत्तेदार सब्जियां खाना शुरू करें। इसके अलावा नारियल और जैतून का तेल लगाएं और बालों को दही से धोए।

4. खाने में आपको खट्टी चीजों का इस्तेमाल कम करना है, क्योंकि खट्टी चीजों को शुक्र पसंद नहीं करता है और इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।


5. शरीर में जल तत्व की मात्रा को भी सही रखना भी जरूरी है। जल तत्व शरीर में जब कमजोर होता है तो बाल कमजोर होते है। इसलिए पानी खूब पीए और तैलीय चीजों का सेवन न करें।