newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Diwali 2020: दिवाली पर जानें पूजा विधि और सामग्री

Diwali 2020: 14 नवंबर, शनिवार को दिवाली (Diwali 2020) का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर देवता की पूजा (Diwali Pooja) की जाती है। जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन की कृपा करती हैं साथ ही दुख दरिद्र दूर करती हैं।

नई दिल्ली। 14 नवंबर, शनिवार को दिवाली (Diwali 2020) का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर देवता की पूजा (Diwali Pooja) की जाती है। जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन की कृपा करती हैं साथ ही दुख दरिद्र दूर करती हैं। पूजा शुभ मुहूर्त में करनी चाहिए फिर भोग लगाकर त्योहार का आनंद उठाना चाहिए। कुछ लोगों को लक्ष्मी पूजा की सही सामाग्री और पूजा विधि नहीं जानते, जो हम आपको नीचे बताएंगे।

diwali-2

दिवाली पूजा सामग्री

— दिवाली की पूजा सामग्री मेंसबसे महत्वपूर्ण है माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा।

— प्रतिमा के लिए नए वस्त्र

— लाल कपड़ा

— गुलाल

— अगरबत्ती

— सुपारी

— सिंदूर

— इलाइची

— इत्र

— फूल

— कपूर

— केसर

— फूलों की माला

— खील-बताशे

— गंगाजल

— देसी घी

— चांदी का सिक्का

— दिया

— अक्षत

— दूब घास

— धूप बत्ती

— मोली

— रूई

— शहद

— हल्दी की गांठ।

diwali

पूजा विधि

इसके अलावा पूजा के लिए सबसे पहले माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना करें। इसके अलावा इनके सामने घी का दीपक जलाएं। फिर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें भोग लगाएं। अंत में आरती कर भोग ग्रहण करें।