
नई दिल्ली। नवरात्र (Navratri 2020) शुरू हो चुके हैं। इस दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा (Ma Durga) के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र 17 से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक चलेंगे। नवरात्र के दिनों में काफी नियमों का पालन किया जाता है। जिससे कि मातारानी की कृपा हमेशा बनी रहती है। ऐसे में कुछ कार्य हैं जो आपको नहीं करने चाहिए।
मां को भोग जरूर लगाए
नवरात्र के दिनों में आपके व्रत रखा हो या न रखा हो। लेकिन रोजाना नौ दिनों तक मां को भोग जरूर लगाना चाहिए।
छौंक न लगाए
घर में यदि कोई व्यक्ति व्रत नहीं भी रख रहा है तब भी उसके लिए बनने वाला भोजन सात्विक हो। नौ दिनों तक घर में छौंक का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
लहसुन-प्याज का प्रयोग ना करें
नौ रात्रों में घर के अन्दर लहसुन और प्याज प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए।
मांस और मदिरा का प्रयोग ना करें
माता के नौ दिनों की भक्ति वाले दिनों में, मनुष्य को मांस और मदिरा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
दाढ़ी, नाखून व बाल काटना नौ दिन बंद रखें
नवरात्रों में व्यक्ति को दाढ़ी, नाखून व बाल नहीं कटवाने चाहिए। शास्त्रों ने इस कार्य को, नवरात्रों में साफ मना किया है।