नई दिल्ली। हिन्दू धर्म से जुड़े लोग ये बात बखूबी जानते हैं कि हर दिन घर में पूजा-पाठ किया जाना चाहिए। कहा जाता भी है कि जिस घर में रोजाना पूजा-पाठ होती है वहां सकारात्मक ऊर्जा तो रहती है ही साथ ही ऐसे लोगों का मन भी शांत रहता है। भगवान भी ऐसे लोगों पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं जो कि रोजाना पूजा करते है। भगवान की कृपा पाने के लिए पूजा-पाठ करना तो जरूरी है ही साथ ही कई ऐसे नियम भी हैं जिनका आपको पालन करना चाहिए। अगर पूजा पाठ के दौरान आप इन नियमों का पालन नहीं करते तो इससे आपको पूजा (Puja-Path Niyam) का फल भी नहीं मिलता है और वास्तु दोष का भी सामना करना पड़ता है। तो चलिए जानते हैं पूजा करने के दौरान आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
पूजा के समय इन बातों का रखें ध्यान
- पूजा के दौरान देवी-देवताओं को फूल चढ़ाए जाते हैं। ये शुभ माना जाता है लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि पूजा में कभी भी बासी, पुराने या सूखे फूल न चढ़ाएं। इस बात का भी ख्याल रखें कि दुर्गा मां को लाल और भगवान विष्णु को पीले रंग के ही चढ़ाएं।
- पूजा में इस्तेमाल होने वाले कलश को इस्तेमाल के बाद हमेशा ईशान कोण में रखा जाना चाहिए। इस बात को भी ध्यान में रखें कि मंदिर में जो दीपक है उसे कलश के पास न रखें। ऐसा करने पर आपको संकट झेलने पड़ सकते हैं।
- पूजा-पाठ करते समय आपको आसन पर बैठना चाहिए। बिना आसन पर बैठे कभी पूजा न करें। वरना इससे आपको कोई फल नहीं मिलेगा।
- पूजा करते वक्त आपका मन शुद्ध होना चाहिए। न तो आपको इस दौरान किसी और चीज के बारे में सोचना चाहिए और न ही आपके मन में दूसरों के लिए पूजा के वक्त बुरी भावना आनी चाहिए। अगर पूजा के वक्त आपके मन में बुरे विचार रहते हैं तो आपको इसका कोई फल नहीं मिलेगा।
- जब भी पूजा, भजन या कीर्तन करें तो आपको उस दौरान किसी से बातचीत नहीं करनी चाहिए। केवल पूजा पर ध्यान लगाना चाहिए।