
नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, काल गणना से होने वाले ग्रह परिवर्तनों का मनुष्य के जीवन पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है। वैसे तो सभी को मुफ्त की चीजें बहुत पसंद होती हैं और इन्हें लेने से कोई कभी इंकार भी नहीं करता। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें कोई फ्री में भी दे तब भी उसे नहीं लेना चाहिए। फ्री में मिलने वाली चीजें कभी-कभी आपके ग्रहों के साथ मेल नहीं खाती हैं और आपके ऊपर उसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें मुफ्त में नहीं लेना चाहिए।
नमक
ज्योतिष में नमक का सीधा संबंध शनिदेव से बताया गया है। इसलिए इसे किसी से नहीं लेना चाहिए। अगर आप किसी से नमक ले भी रहे हैं, तो उसके बदले उसे कुछ न कुछ जरूर दे दें। क्योंकि किसी से नमक लेने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं और इसका आपके ऊपर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इससे आपको दरिद्रता का भी सामना करना पड़ सकता है।
सुई
कभी भी किसी से सुई नहीं लेनी चाहिए। ऐसा करने से घर में क्लेश पैदा होता है। किसी से सुई लेने से शनि देव तो रुष्ट होते ही हैं, साथ ही राहु का भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
रूमाल
रुमाल के लेन-देन से बचना चाहिए। वैसे भी हाइजीन का ध्यान रखते हुए भी किसी से रूमाल का लेन-देन नहीं करना चाहिए और ज्योतिष के अनुसार रुमाल लेने से आपसी संबंध कमजोर होते हैं।
लोहा
लोहे शनिदेव से संबंधित होता है। इसलिए इसके लेनदेन से भी बचना चाहिए। शनिवार के दिन तो लोहा खरीदना भी नहीं चाहिए।
तेल
कभी भी किसी से भूलकर भी तेल का लेन-देन न करें। इससे आपसी संबंध तो बिगड़ते ही हैं साथ ही शनि का प्रकोप शुरू हो जाता है।