newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

04 January 2024 Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक, सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा 04 जनवरी का दिन, यहां पढ़े

04 January 2024 Ka Rashifal in Hindi: 04 जनवरी 2024 यानी गुरुवार को कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण दिन रहने वाला है। जहां मेष राशि वालों को पुराने व्यापार में फंसा धन प्राप्त हो सकता है। वहीं वृष राशि वालों की पुराने मित्र से मुलाकात होगी। मिथुन वाले हर्ष उल्हास का वातावरण बना रहेगा।

नई दिल्ली। 04 जनवरी 2024 यानी गुरुवार को कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण दिन रहने वाला है। जहां मेष राशि वालों को पुराने व्यापार में फंसा धन प्राप्त हो सकता है। वहीं वृष राशि वालों की पुराने मित्र से मुलाकात होगी। मिथुन वाले हर्ष उल्हास का वातावरण बना रहेगा। इसके अलावा कल का दिन सभी 12 राशियों के लिए  कैसा रहने वाला है। मशूहर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन ने बताया है सभी 12 राशियों का हाल और उपाय…

मेष

-पुराने व्यापार में फंसा हुआ पैसा मिल सकता है
-अधूरा काम पूरा होगा
-नई नौकरी के लिए आवेदन करें

शुभ रंग- लाल
उपाय- नेत्रहीन लोगों को मीठा खाना खिलाएं

वृषभ

-मित्र की बात को साझा न करें
-पुराने मित्र से मुलाकात होगी
-पड़ोसी से झगडा नुकसानदायक रहेगा

शुभ रंग- हरा
उपाय- बड़ी या छोटी बहन को मिठाई खिलाएं

मिथुन

-अपने गुरु का आशीर्वाद जरूर लें
-हर्ष उल्हास का वातावरण बना रहेगा
-अचानक चोट लग सकती है

शुभ रंग- गुलाबी
उपाय-शिवलिंग पर जल अर्पित करें

कर्क

-मैरिड लाइफ में मधुरता आयेगी
-वाहन खरीदने का योग बना हुआ है
-समाज में मान सम्मान की बढ़ोतरी होगी

शुभ रंग- सुनहरी
उपाय- माथे पर चंदन लगाएं

सिंह

-दोपहर तक मित्रों में प्रशंशा होगा
-सेहत चुस्त बनी रहेगी
-प्रेम प्राप्ति में सफलत होंगे

शुभ रंग- मरून
उपाय- निर्धन को दवा दान करें

कन्या

-आपके कार्य में उन्नति होगी
-अचानक पैसे का नुकसान हो सकता है
-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा

शुभ रंग-हरा
उपाय- दुर्गा कवच पढ़ें

तुला

-योजना बनाकर नया घर ले सकते है
-आर्थिक पक्ष की चिंता खत्म होगी
-परिवार शांतिपूर्ण बना रहेगा

शुभ रंग- नीला
उपाय- माता के चरण स्पर्श करें

वृश्चिक

-वरिष्ठ और सहयोगी साथ देंगे
-प्रेम प्राप्ति में मुश्किलें आएंगी
-अपने गुस्से पर काबू रखें

शुभ रंग- लाल
उपाय- किसी निर्धन को खिचड़ी दान करें

धनु

-जीवनसाथी से संबंध मजबूत होगा
-नौकरी में बदलाव की संभावना है
-धन खर्च ज्यादा न करें

शुभ रंग- नारंगी
उपाय -पका हुआ पीला पपीता दान करें

मकर

-पिता से बात ना छुपाएं
-पुरानी बीमारी बढ़ सकती है
-रिश्तों में मधुरता आएगी

शुभ रंग- जामुनी
उपाय-केसर शिवलिंग पर चढ़ाएं

कुंभ

-कामकाज पहले से बेहतर होगा
-नौकरी की समस्या हल होगी
-गुरु की सलाह अवश्य लें

शुभ रंग- आसमानी
उपाय- हनुमान यंत्र पास रखें

मीन

आज़ आपको सफलता मिलेगी
आप लोगों को प्रभावित करेंगे
संबंधों की खटास दूर होगी

शुभ रंग- लाल
उपाय-निर्धन के विवाह में मदद करें