Connect with us

ज्योतिष

Upay For Happy Married Life: पति-पत्नी के बीच रहता है विवाद?, तो सुख-शांति के लिए सोमवार के दिन करें ये उपाय

Published

Upay For Happy Married Life

नई दिल्ली। हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवताओं को समर्पित होते हैं। हफ्ते का पहला दिन यानी सोमवार (Somwar Upay) देवों के देव भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है। कहते हैं भगवान भोलेनाथ काफी भोले हैं ऐसे में उन्हें प्रसन्न करना भी आसान हैं। जो भी सच्चे मन से उनकी पूजा करता है वो उस व्यक्ति पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं और उस व्यक्ति के जीवन में आ रही परेशानियों को भी दूर करते हैं। भगवान शिव ऐसे देव हैं जिनकी कृपा दृष्टि से बिगड़े काम भी बनने लगते हैं। वैवाहिक जीवन में भी आ रही परेशानियों को भोलेनाथ आसानी से दूर कर देते हैं।

Upay For Happy Married Life...

शादीशुदा जिंदगी में आ रहे परेशानी करते हैं दूर

जिन शादीशुदा कपल्स के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े और विवाद रहते हैं ऐसे लोगों के सोमवार के दिन कुछ खास उपाय जरूर करने चाहिए। सोमवार को किए गए कुछ उपाय आपकी मैरिड लाइफ की हर परेशानी को दूर कर सकते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे ऐसे कुछ उपायों के बारे में जिसे करने से आपकी शादीशुदा जिंदगी में सुख और शांति दोनों ही बनी रहेगी। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो उपाय…

Upay For Happy Married Life.

शादीशुदा जिंदगी में सुख और शांति के लिए सोमवार के दिन करें ये उपाय

  • कहते हैं सोमवार के दिन जो भी व्यक्ति सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करता है उसकी जिंदगी में आ रहे सभी कष्टों को भगवान खत्म कर देते हैं। इसलिए हर दिन सुबह स्नान के बाद भोलेनाथ की आराधना जरूर करें।
  • सोमवार का दिन भोलेनाथ को समर्पित हैं ऐसे में सोमवार को आप बाबा का अभिषेक जरूर करें। मान्यता है कि सोमवार के दिन शिवलिंग पर चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा, दूध और गंगाजल चढ़ाने से भगवान शंकर प्रसन्न होकर भक्त के सारे दुख हर लेते हैं।
  • पूजा-पाठ के अलावा सोमवार के दिन आपको भोले बाबा को घी, शक्कर,गेहूं के आटे से बने प्रसाद का भी उन्हें भोग लगाना चाहिए। भगवान शिव को जब आप भोग लगा दें तो इसके बाद उनकी धूप-दीप से आरती करने के बाद बचे हुए प्रसाद को दूसरों में बांट दें। ये आसान सा उपाय आपकी जिंदगी में आ रही सभी परेशानी को धीरे-धीरे खत्म कर देता है और वैवाहिक जीवन भी खुशनुमा रहता है।

Upay For Happy Married Life.

  • सोमवार के दिन आप 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का भी जाप करते सकते हैं। इससे आपको भोले बाबा की कृपा मिलता है। साथ ही आप इस दिन शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध चढ़ा सकते हैं।
  • सोमवार के दिन स्नान के बाद सफेद रंग के वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता है। आप इस दिन जरूरतमंदों को सफेद रंग की चीजें भी दान में दे सकते हैं। ये उपाय आपकी कुंडली में चंद्रमा की स्थिति को मजबूत बनाता है साथ ही घर-परिवार में सुख-शांति लाता है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement