newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bajrang Baan Ka Paath : मंगलवार को बजरंग बाण के पाठ की जानें विशेषता

Bajrang Baan Ka Paath : आज मंगलवार (Tuesday) है। ये दिन राम भक्त हनुमान की पूजा (Hanuman Worship) के लिए समर्पित होता है। आज के दिन बजरंग बाण का भी पाठ (Bajrang Baan Path) किया जाता है।

नई दिल्ली। आज मंगलवार (Tuesday) है। ये दिन राम भक्त हनुमान की पूजा (Hanuman Worship) के लिए समर्पित होता है। ये तो सभी को पता है कि आज के दिन हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa), सुंदरकांड (Sunderkand), रामचरितमानस का पाठ (Ramcharitmanas Path) करना मंगलकारी होता है। लेकिन आज के दिन बजरंग बाण का भी पाठ किया जाता है। इस लेख में हम आपको बजरंग बाण पाठ (Bajrang Baan Path) की विशेषता बताएंगे।

बजरंग बाण के पाठ की विशेषता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बजरंग बाण का पाठ मंगलवार, शनिवार या फिर हनुमान जयंती के दिन विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए किया जाता है। बजरंग बाण का पाठ हनुमान चालीसा की तरह हर रोज करने की मनाही है क्योंकि इसका उद्देश्य किसी विशेष कार्य की सिद्धि के लिए ही किया जाता है। बजरंग बाण का पाठ करने से व्यक्ति को भय, भयंकर रोग या कष्ट से मुक्ति तथा घोर विपत्ति से बाहर निकलने में सफलता प्राप्त हो सकती है।

hanumanstory

बजरंग बाण का पाठ शुद्ध उच्चारण के साथ करना होता है। इस पाठ को एक बार में ही करने का विधान है। जब भी आप पूजा करने बैठें तो हनुमान जी को ध्यान करके उनको पुष्प, गंध, धूप, अक्षत्, रोली आदि अर्पित करें। उसे बाद बजरंग बाण का पाठ आरंभ करें। निश्चय प्रेम प्रतीति से लेकर सिद्ध करैं हनुमान तक का पाठ एक बार में पूर्ण करें।