
नई दिल्ली। आज के दौर में पैसा बहुत बड़ी चीज है। अगर आपके पास पैसा है तो आप दुनिया के सबसे सफल व्यक्ति माने जाते हैं और एक बार को देखा जाए तो आज के दौर में पैसे के दम पर आप सब कुछ खरीद सकते हैं। आपके पास कितना ही सुख और खुशी हो, लेकिन अगर आर्थिक तंगी है तो उस सुख-चैन और खुशी को जाते देर नहीं लगती। कई बार ऐसा भी होता है कि किसी के पास खूब सार धन भी होता है लेकिन फिर कुछ ऐसा हो जाता है कि सारा का सारा धन चला जाता है। क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है? मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। हम रोजमर्रा के काम करते समय कुछ ऐसा कर देते हैं कि मां लक्ष्मी रूष्ट होकर चली जाती हैं और उनके साथ सारा पैसा समृद्धि और सुख-चैन भी चला जाता है। अगर आप चाहते हैं कि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप हमेशा बना रहे तो इन गलतियों को करने से बचें। तो कौन सी हैं ऐसी गलतियां जो हम अक्सर अनजाने में कर देते हैं आइये जानते हैं…
1.अपने पर्स में नोट और पैसों के साथ कभी भी खाने की चीजों को नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है और वो नाराज होकर चली जाती हैं।
2.किसी गरीब या भिखारी को कभी भी फेंक कर पैसा या रुपए न दें। इससे लक्ष्मी जी अपमानित होती हैं। पैसे को हमेशा हाथ में आराम से दें।
3. बहुत से लोगों की थूक लगाकर नोट गिनने की आदत होती है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज ही बंद कर दें क्योंकि इससे मां लक्ष्मी का निरादर होता है। थूक की जगह आप पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4.पैसों को हमेशा किसी साफ-सुथरे स्थान, अलमारी या तिजोरी में ही रखें। इसके साथ लक्ष्मी की कौड़ी या गोमती चक्र रखना काफी शुभ माना जाता है।
5.पैसों को कभी भी अपने सिरहाने या बेड के साइड में रख कर नहीं सोना चाहिए।
6.सनातन धर्म के अनुसार, किसी भी प्रकार के धन, नोट, सिक्के, सोना-चांदी आदि में मां लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए जमीन पर गिरे हुए धन को उठाकर पर्स या जेब में रखने से पहले माथे पर जरूर लगाना चाहिए।