newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Astro-Tuesday: काफी गुस्सैल होते हैं मंगलवार को जन्में लोग, लेकिन ये खासियत भी होती है इन जातकों में

Astro-Tuesday: आज मंगलवार यानी भगवान हनुमान का दिन है, तो आज हम आपको मंगलवार के दिन जन्म लेने वाले जातकों के स्वभाव और उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों की जानकारी देने जा रहे हैं

नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों नक्षत्रों का बहुत महत्व होता है। व्यक्ति के जन्म के समय ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति से व्यक्ति के व्यक्तित्व, स्वभाव और उसके भविष्य पर गहरा असर पड़ता है। इसके अलावा, व्यक्ति के जन्म की तारीख, दिन और समय से व्यक्ति का स्वभाव भी प्रभावित होता है। आज मंगलवार यानी भगवान हनुमान का दिन है, तो आज हम आपको मंगलवार के दिन जन्म लेने वाले जातकों के स्वभाव और उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों की जानकारी देने जा रहे हैं…

1.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन जन्म लेने वाले लोगों पर मंगल ग्रह का प्रभाव अधिक होता है, जिसकी वजह से ये लोग साहसी और निडर होते हैं। इस दिन जन्में लोग आसानी से हार नहीं मानते हैं।

2.मंगलवार को जन्मे लोग काफी गुस्से वाली प्रवृत्ति के होते हैं, जिसकी वजह से ये लोग अक्सर परेशानी में आ जाते हैं। हालांकि, इनका गुस्सा उतनी ही जल्दी शांत भी हो जाता है।

3.मंगलवार के दिन जन्म लेने वाले लोग अगर इंजीनियरिंग, पुलिस, सेना, मशीनरी आदि क्षेत्रों को करियर के तौर पर चुनते हैं, तो उन्हें सफलता मिलने की संभावना अधिक होती है।

4.इस दिन जन्मीं लड़कियां काफी आत्मनिर्भर होती हैं। ये अपनी जिंदगी से जुड़ा हर फैसला खुद लेना पसंद करती हैं।

5.इस दिन जन्में लोगों पर मंगल का प्रभाव अधिक होने के कारण इनका स्वभाव चिड़चिड़ा होता है, जिससे इन्हें कौन सी बात कब बुरी लग जाए कहा नहीं जा सकता।

6.ये लोग जल्दी किसी पर भरोसा नहीं करते, इसलिए इन्हें धोखा भी कम ही मिलता है।