newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

14 May 2024 Ka Rashifal: सेहत का खास ख्याल रखें ये 2 राशि वाले, जानिए कैसा रहेगा 14 मई का राशिफल

14 May 2024 Ka Rashifal: आज वृष राशि वालों की नौकरी में प्रमोशन का योग है, तो अपने ऑफिस में सबसे बनाकर रखें। जबकि कन्या राशि वालों का जीवनसाथी से अनबन का योग है, इसलिए किसी भी तरह के विवाद से बचे।

नई दिल्ली। आज 14 मई 2024, मंगलवार का दिन है। हम रोज की तरह आपके लिए 12 राशियों का राशिफल और उपाय और लकी कलर लेकर आए हैं। आज वृष राशि वालों की नौकरी में प्रमोशन का योग है, तो अपने ऑफिस में सबसे बनाकर रखें। जबकि कन्या राशि वालों का जीवनसाथी से अनबन का योग है, इसलिए किसी भी तरह के विवाद से बचे। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 14 मई का दिन।

मेष परिवार में प्रसन्नता बनी रहेगी
पड़ोस में वाद-विवाद खत्म होगा
धन किसी को उधार ना दे
शुभ रंग लाल
उपाय गणेश मंत्र का 108 बार जाप करें

वृष नौकरी में प्रमोशन का योग है
मित्रों का सहयोग मिलेगा
ऑफिस में ज्यादा समय व्यतीत होगा
शुभ रंग नीला
उपाय पीपल के नीचे घी का दीपक जलाएं

मिथुन काम के बोझ से सेहत की समस्या बढ़ेगी
नौकरी में परिवर्तन का योग है
धन प्राप्ति का प्रबल योग है
शुभ रंग मरून
उपाय कंठ पर सफेद चंदन का तिलक करें

कर्क साझेदारी में आनेवाली रुकावट दूर होगी
भौतिक सुखों में वृद्धि होगी
दैनिक कार्य में व्यस्त रहेंगे
शुभ रंग आसमानी
उपाय तेज खुशबू का प्रयोग ना करें

सिंह नौकरी में बड़ा परिवर्तन सोचकर ही करें
सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव होगा
ऑफिस में विवाद से बचना होगा
शुभ रंग लाल
उपाय सूर्य मंत्रों  का जाप करें

कन्या जीवनसाथी से अनबन का योग है
अपनी सेहत का ध्यान रखें
तरक्की के नए नए अवसर मिलेंगे
शुभ रंग पीला
उपाय माता-पिता का आशीर्वाद ले

तुला नौकरी में मित्र की सलाह से ही परिवर्तन करें
संतान की तरक्की होगी
परिवार में शांति बनाए रखें
शुभ रंग कत्थई
उपाय छोटे-छोटे दो पौधे मंदिर में लगाएं

वृश्चिक कारोबार में चुनौतियां आ सकती है
उच्च अधिकारी से लाभ होगा
उधार दिया पैसा डूब सकता है
शुभ रंग कत्थई
उपाय हनुमान मंदिर में घी का दीपक जलाएं

धनु सड़क पार करते समय ध्यान रखें
संतान के कारण चिंता बढ़ेगी
मेहमान आने का योग है
शुभ रंग लाल
उपाय विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें

मकर दांपत्य जीवन का तनाव खत्म होगा
पिता की सेहत का ध्यान रखें
घर में समय अवश्य दें
शुभ रंग आसमानी
उपाय दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करें

कुम्भ समाज में सम्मान बढ़ने लगेगा
रुका हुआ पैसा मुश्किल से मिलेगा
किसी को पैसा उधार ने दें
शुभ रंग आसमानी
उपाय शनि कवच का पाठ करें

मीन कानून से जुड़े लोगों को लाभ होगा
नौकरी का नया अवसर मिलेगा
वैवाहिक जीवन सुखमय होगा
शुभ रंग गाजरी
उपाय चना दाल और गुड़ का दान करें