newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

17 June 2024 Ka Rashifal:पिता की सलाह से बन जाएंगे सिंह राशि वालों के काम, जानिए 17 जून का राशिफल

17 June 2024 Ka Rashifal: आज धनु राशि वालों को आंखों की समस्या परेशान कर सकती है, बचाव के लिए पानी से धोते रहे और दान के लिए छोटे बच्चों को खिलौने और बर्फी दें।

नई दिल्ली। आज 17 जून 2024, सोमवार का दिन है। आज धनु राशि वालों को आंखों की समस्या परेशान कर सकती है, बचाव के  लिए पानी से धोते रहे और दान के लिए छोटे बच्चों को खिलौने और बर्फी दें। इससे आपको करियर में फायदा होगा,जबकि सिंह राशि वालों के हाथ से लाभ का नया अवसर छूट सकता है, इसलिए पिता की सलाह के बिना कोई काम न करें।  तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 17 जून का दिन।

मेष आज किसी उत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा
सूर्योदय के समय सूर्य नमस्कार करें
व्यापार में इच्छा अनुसार सफलता मिलेगी
शुभ रंग लाल
उपाय शिवजी को बेलपत्र अर्पित करें

 

वृषभ अधिक व्यस्त रहने से स्वास्थ्य खराब होगा
मित्रों की सलाह अवश्य लें
रूके हुए धन प्राप्ति का योग शाम तक है
शुभ रंग हरा
उपाय शिवजी को सफेद चंदन अर्पित करें

 

मिथुन नए लाभ के अवसर प्राप्त होंगे
नया वाहन ना खरीदे तो बेहतर है
मन की सारी निराशा खत्म होगी
शुभ रंग मरून
उपाय सुबह के समय शिवाष्टक का पाठ करें

 

कर्क दैनिक जीवन से धन का अभाव खत्म होगा
अपने कार्य को किसी के भरोसे न छोड़े
निर्धन लोगों को अन्न दान करें
शुभ रंग सफेद
उपाय भगवान शिव के मंदिर में घी का दीपक जलाएं

 

सिंह लाभ का नया अवसर हाथ से छूट सकता है
दोपहर तक पिता की सलाह से कार्य बनेगा
अपना व्यवहार मधुर रखें
शुभ रंग सुनहरी
उपाय शिव मंत्रों का 108 बार जाप करें

 

कन्या नए रोजगार की प्राप्ति होगी
शाम के समय घर मे देसी कपूर जलायें
सेहत में धीरे धीरे सुधार होगा
शुभ रंग हरा
उपाय गणेश जी को दूर्वा अर्पण करें

 

तुला आज स्थान परिवर्तन करने से लाभ हो सकता है
रिश्तो में प्यार बढ़ने लगेगा
शाम तक व्यापार से लाभ होगा
शुभ रंग गुलाबी
उपाय लक्ष्मीनारायण को पंजीरी अर्पित करें

वृश्चिक मित्रों और पड़ोसियों के व्यवहार में परिवर्तन आएगा
आज रात में देर तक न जागे
आर्थिक स्थिति में सुधार होगा
शुभ रंग पीला
उपाय हनुमान मंदिर में घी का दीपक जलाएं

 

धनु आज आंखों की समस्या परेशान कर सकती है
पैतृक सम्पति से काफी लाभ होगा
धन किसी को उधार न दें
शुभ रंग नारंगी
उपाय छोटे बच्चों को खिलौने और बर्फी दें

 

मकर आज कोर्ट कचहरी के कार्य पूरे होंगे
दोपहर तक धन का फायदा होगा
मित्र की सलाह काम बना देगी
शुभ रंग आसमानी
उपाय लक्ष्मीजी को 11 पुष्प अर्पित करें

 

कुम्भ जीवनसाथी की सेहत में सुधार होगा
घर का खाना खायें तो बेहतर है
भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा
शुभ रंग गुलाबी
उपाय ॐ नमः शिवाय  मंत्र का 108 बार जाप करें

मीन शेयर मार्केट से लाभ की संभावना रहेगी
उच्च अधिकारियों से सहयोग मिलेगा
मित्रों से उपहार मिलेगा
शुभ रंग लाल
उपाय पीपल के वृक्ष की सेवा करें