newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

4 June 2024 Ka Rashifal: इन राशिवालों को मिल सकते हैं नई नौकरी के अवसर, जानिए 4 जून का राशिफल

4 June 2024 Ka Rashifal: आज मेष राशि वालों के पारिवारिक झगड़े से मानसिक तनाव बढ़ेगा, इसके लिए छोटे बच्चों को मिठाई खिला सकते हैं।जबकि कर्क राशि वाले भूल कर भी अपने मित्रों से धोखा ना करें। उपाय के लिए कर्क राशि वाले पीले वस्त्र कन्याओं को दें सकते हैं।

नई दिल्ली। आज 4 जून 2024 मंगलवार का दिन है। आज मेष राशि वालों के पारिवारिक झगड़े से मानसिक तनाव बढ़ेगा, इसके लिए छोटे बच्चों को मिठाई खिला सकते हैं।जबकि कर्क राशि वाले भूल कर भी अपने मित्रों से धोखा ना करें। उपाय के लिए कर्क राशि वाले पीले वस्त्र कन्याओं को दें सकते हैं। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी  4 जून का दिन।

मेष पारिवारिक झगड़े से मानसिक तनाव बढ़ेगा
बुजुर्गों की बात नजरंदाज न करें
सिरदर्द की समस्या बढ़ सकती है
शुभ रंग लाल
उपाय छोटे बच्चों को मिठाई खिलाये

वृष अपने पुराने रीति रिवाजों का पालन करें
नई नौकरी के लिए आवेदन करें
सुबह के समय शुभ संदेश की प्राप्ति होगी
शुभ रंग गुलाबी
उपाय दुर्गा मंदिर में घी का दीपक जलाएं

मिथुन अपने मित्रों से सकारात्मक बात साझा करें
आजीविका के नये अवसर मिलेंगे
कार्य क्षेत्र में बदलाव ना करें
शुभ रंग सफेद
उपाय वटवृक्ष की जड़ में मीठा जल अर्पित करें

कर्क आज सारा दिन मन में चंचलता बनी रहेगी
भूल कर भी अपने मित्रों से धोखा ना करें
आज पुरानी बीमारी खत्म होगी
शुभ रंग लाल
उपाय पीले वस्त्र कन्याओं को दें

सिंह अपने पुरुषार्थ पर भरोसा रखें
तामसिक भोजन से परहेज करें
व्यापार में सफलता का योग है
शुभ रंग गेरुआ
उपाय लक्ष्मी नारायण जी को गुड़ का भोग लगाएं

कन्या मित्र और पड़ोसियों से समस्या का हल होगा
आज किए गए प्रयास सफल होंगे
छात्रों के लिए दिन शुभ है
शुभ रंग सुनहरी
उपाय हनुमान जी के मंदिर में घी का दीपक जलाएं

तुला आज आजीविका में बदलाव ना करें
अपनी सेहत का ध्यान रखें
मित्रों की मदद करें
शुभ रंग आसमानी
उपाय बीमार पक्षियों को सेवा करें

वृश्चिक शाम तक मानसिक स्थिति में सुधार होगा
मित्र से अलगाव खत्म होगा
रुका हुआ धन मिलेगा
शुभ रंग पीला
उपाय दुर्गाजी को गुड़हल अर्पित करें

धनु अपनी पुरानी योजनाओं पर फिर से विचार करें
नए अवसर की प्राप्ति होगी
शाम तक व्यापार में उधार ना दें
शुभ रंग गेरुआ
उपाय नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डालें

मकर व्यापारिक रिश्तों में मधुरता आएगी
अपनों से बिगड़ी बात बनेगी
रुके काम में सफलता मिलेगी
शुभ रंग गेरुआ
उपाय केले का फल दान करें

कुंभ नई नौकरी मिलने की संभावना है
अपनी वाणी पर संयम रखें
व्यापार में सहयोगी का साथ मिलेगा
शुभ रंग आसमानी
उपाय शाम के समय हनुमान उपासना करें

मीन मीडिया से जुड़े लोगों को लाभ होगा
पिता से झगड़ा ना करें
नौकरी में बदलाव ना करें
शुभ रंग जामुनी
उपाय घर की पूर्व दिशा में भगवान सूर्य का चित्र लगाए