newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

28 January 2024 Ka Rashifal: कन्या राशि वालों के लिए आज शुभ रहेगा दिन, जानिए मेष से लेकर मीन सभी राशियों का हाल

28 January 2024 Ka Rashifal: आइए जानते है मशूहर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से सभी 12 राशि वालों के लिए रविवार का दिन कैसे रहने वाला है साथ ही कौन-सा उपाय करके अपने दिन को बेहतर बना सकते है…

नई दिल्ली। राशिफल के मुताबिक 28 जनवरी का दिन मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों वालों के लिए खास रहने वाला है। कन्या राशि वालों के लिए आज का अच्छा रहेगा। छोटे भाई बहनों से संबंध मधुर होंगे। उत्तर संतान प्राप्ति का योग है। वही मेष राशि वालों का दिन मिला जुला रहेगा। अपनी पुरानी संपत्ति सोचकर ही बेचें। लंबे समय से चल रही परेशानी खत्म होगी। आइए जानते है मशूहर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से सभी 12 राशि वालों के लिए रविवार का दिन कैसे रहने वाला है साथ ही कौन-सा उपाय करके अपने दिन को बेहतर बना सकते है…

Rashifal 28 जनवरी 2024

Aries

मेष

अपनी पुरानी संपत्ति सोचकर ही बेचें
लंबे समय से चल रही परेशानी खत्म होगी
शाम तक सेहत में सुधार होगा
शुभ रंग गाजरी
उपाय दुर्गा कवच का पाठ करें

Taurus

वृष

बच्चों की कोई समस्या खत्म होगी
शाम तक सेहत का ध्यान रखें
किसी से कोई वादा न करें
शुभ रंग नीला
उपाय देवी मंत्र का जाप करें

मिथुन

शाम तक मन की निराशा खत्म होगी
सफलता मिलने में मुश्किल आयेगी
पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें
शुभ रंग भूरा
उपाय नारायण स्तोत्र का पाठ करें

Cancer

कर्क

हृदय रोग की समस्या परेशान करेगी
अपने घर का स्वप्न पूरा होगा
माता समान स्त्रियों के चरण स्पर्श करें
शुभ रंग लाल
उपाय ललिता देवी के मंत्रों का जाप करें

सिंह

परिवार में तनाव हो सकता है बचें
रिश्तेदार में दिया पैसा वापिस मिलेगा
विद्या प्राप्ति की मुश्किल खत्म होंगी
शुभ रंग गेहुंआ
उपाय लोगों को मीठा अन्न खिलाएं

Virgo

कन्या

छोटे भाई बहनों से संबंध मधुर होंगे
उत्तर संतान प्राप्ति का योग है
गरिष्ठ व तामसिक भोजन से बचें तो बेहतर होगा
शुभ रंग भूरा
उपाय लाल वस्त्र न पहनें

Libra

तुला

नया वाहन कुछ समय बाद खरीदें
पत्नी की सेहत में सुधार होगा
समाज में सम्मान बढ़ेगा
शुभ रंग  गुलाबी
उपाय जरूरतमंद महिलाओं को अन्न दान करें 

 

वृश्चिक

पुराने अनुसंधान से लाभ हो सकता है
नए व्यापार में अधिक लाभ की संभावना है
अपने मन पर काबू रखें
शुभ रंग लाल
उपाय माथे पर चंदन का तिलक करें

धनु

व्यापार में आई हुई मुश्किल खत्म होगी
विधार्थी विद्या प्राप्ति में सफल होंगे
धन खर्च पहले से कंट्रोल में आएगा
शुभ रंग  नारंगी
उपाय मीठी वस्तु दान करें

मकर

अपने पड़ोस में विवाद से बचें
मित्रों की सलाह ले सकते है
अपने कर्ज को समय पर वापिस करें
शुभ रंग नीला
उपाय दो बेलपत्र शिवजी को अर्पित करें

कुंभ

अपने मित्र की समस्या समझें
नई नौकरी की प्राप्ति होगी
बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है
शुभ रंग नीला
उपाय देवी सरस्वती को सफेद फूल चढ़ाएं

मीन

पड़ोसी की सलाह से काम बनेगा
अपना वाहन ध्यान से चलायें
मित्रों से संबंध खराब न होने दें
शुभ रंग सुनहरी
उपाय नहाने के पानी में हल्दी डालें