नई दिल्ली। ऑटो मोबाइल कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी एवेंजर स्ट्रीट 160 की कीमत में इजाफा कर दिया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि एवेंजर स्ट्रीट 160 में क्या कुछ खास दिया गया है और कीमत कितनी है।
कंपनी ने एवेंजर स्ट्रीट 160 की कीमत में 1,000 रुपये का इजाफा कर दिया है। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 95,891 रुपये है। बता दें कि कंपनी ने इस बाइक के BS6 वर्जन को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। ये बाइक अब तक सबसे ज्यादा किफायती एंट्री लेवल क्रूजर बाइक है।
बजाज की इस बाइक में काफी फीचर्स दिए गए हैं। इस के पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो इस बाइक में 160cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है जो कि 8500 Rpm पर 14.8 Hp की पावर और 7000 Rpm पर 13.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो 5-स्पीड यूनिट से लैस है।
वहीं सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क सस्पेंशन और रियर में 5-स्टेप एडजेस्टेबल ट्विन सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस बाइक के फ्रंट में 280 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम को एबीएस से लैस किया गया है।