
नई दिल्ली। भारत की प्रमुख दो-पहिया निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी एक नई मोटरसाइकिल Platina 100 Kick Start लॉन्च कर दी है। इस मोटरसाईकिल की एक्स-शोरूम कीमत 51,667 रुपये है। इस प्लेटिना 100केएस में कंपनी की तरफ से कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं साथ ही कंपनी की तरफ से इस बाइक को लॉन्च करते समय बताया गया कि इस अपग्रेड भी किया गया है।
इस बाइक की डिजाइन बजाज के अन्य इलेक्ट्रिक स्टार्ट मॉडल की तरह ही है लेकिन कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार इसमें कुछ फीचर्स अलग से जोड़े गए हैं। इसके मेन हेडलैम्प, इंडीकेटर्स और मिरर के साथ ही साथ बेहतर आराम के लिए कई और चीजों में बेहतरीन बदलाव किए गए हैं। जिसमें रबर के नए स्टाइल के फुटपेग्स भी शामिल हैं।
प्लेटिना 100 के सीट को ज्यादा आरामदायक बनाने के साथ ही इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने कई नए फीचर जोड़े हैं जिससे इसपर सवारी कर रहे लोगों को ज्यादा आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
प्लेटिना 100 किक स्टार्ट में 102सीसी का इंजन है। इस मोटरसाइकिल में 4-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। इसके साथ ही यह 7500 आरपीएम पर 7.9पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.3एनएम का टॉर्क पैदा करता है।
बजाज ऑटो की ब्रांड प्लेटिना पहले से ही लोगों के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जानेवाली दोपहिया वाहनों में से एक है वहीं यह सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल भी है। पिछले 15 सालों प्लेटिना रेंज की 72 लाख बाइकें कंपनी ने बेची है। इस नई प्लेटिना 100केएस में भी दर्शकों को आकर्षित करने के लिए बेजोड़ आरामदायक, बेहतर फीचर्स और अच्छा माइलेज देने की कोशिश की गई है।