नई दिल्ली। Honda Motorcycle और Scooter India ने अपनी नई ज्यादा पावरफुल Honda Unicorn BS6 को लॉन्च कर दिया है। वहीं Honda Motorcycle & Scooter India Pvt. Ltd के प्रेसिडेंट, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर Minoru Kato ने कहा, “Honda Unicorn भारत में Honda की पहली बाइक थी।
इसके साथ ही Honda Unicorn BSVI को पेश करते हुए, Honda Motorcycle & Scooter India Pvt. Ltd के (सेल्स और मार्केटिंग) सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Yadvinder Singh Guleria ने कहा, “नई एडवांस्ड PGM-FI HET 160cc इंजन के साथ ज्यादा पावर देने वाली Unicorn BSVI कंपनी के भरोसे को आगे बढ़ाएगी और ग्राहकों को काफी पसंद आएगी।”
फीचर्स
इस बाइक में होंडा की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ नया BSVI इंजन और नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। Unicorn BSVI में 160cc का PGM-FI HET (होंडा इको टेक्नोलॉजी) वाला इंजन दिया गया है जो कि अधिक पावर और ज्यादा एफिशिएंसी प्रदान करेगा।
कंफर्ट और कन्वीनियंस की बात की जाए तो नई Honda Unicorn BSVI में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ शानदार ब्रेक्स दिए गए हैं जो सड़क पर बेहतर पकड़ प्रदान करेंगे। इस बाइक में रियर मोनो शॉक सस्पेंशन को सीट के नीचे दिया गया है। सस्पेंशन को एडवांस्ड मजबूत और फ्लेक्सिबल डायमंड फ्रेम पर लगाया गया है। इसकी मदद से राइडर को कंफर्ट और स्टेबिलिटी मिलेगी।
ये होगी कीमत
Honda Unicorn BSVI की शुरुआती कीमत ₹ 93,593 (दिल्ली एक्स शोरूम) है। नई Unicorn BSVI बाइक में HET ट्यूलबैस टायर (लो रॉलिंग रेसिसटेंस टायर) दिगए हैं।