newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Car Launch: भारतीय बाजार में धमाका करने को तैयार है ये कार, सस्ते दाम में धाकड़ फीचर्स के साथ अभी करें बुक, जानें डिटेल

New Car Launch: इस कार को लेकर एक नई जानकारी सामने आई थी कि कंपनी ने इस एसयूवी के लिए डीलरशिप पर ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। भारतीय बाज़ार में आते ही इस कार की टक्कर टाटा पंच और मारुति इग्निस जैसी गाड़ियों के साथ होने की उम्मीद की जा रही है।

नई दिल्ली। फ्रेंच की एक कार बनाने वाली कंपनी Citroen अब जल्दी ही भारतीय बाज़ारों में भी अपनी नई माइक्रो एसयूवी सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) को लॉन्च करने जा रही है। कुछ समय पहले ही इस कार को लेकर एक नई जानकारी सामने आई थी कि कंपनी ने इस एसयूवी के लिए डीलरशिप पर ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। भारतीय बाज़ार में आते ही इस कार की टक्कर टाटा पंच और मारुति इग्निस जैसी गाड़ियों के साथ होने की उम्मीद की जा रही है। साउथ अमेरिका और भारत जैसे उभरते बड़े बाजारों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस कार को तैयार किया है। कंपनी इस कार का 90 प्रतिशत से अधिक निर्माण भारत में ही कर रही है।

नई Citroen C3 के फ्रंट में कंपनी ने एक डबल स्लैट ग्रिल लगाया है, जो स्प्लिट हेडलैम्प्स और बम्पर के साथ जुड़ा है। ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग भी कंपनी इसमें उप्लब्ध कराती है, जो इसके व्हील आर्च के आसपास और निचले बम्पर पर लगा होता है।

इस गाड़ी में आपको ब्लैक आउट पिलर और रूफ रेल्स भी मिलेगा। एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ये नई Citroen C3 में कंपनी Apple CarPlay और Android Auto का सपोर्ट उप्लब्ध कराएगी। इसी के साथ इस गाड़ी में 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल AC, इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट के साथ सिंगल-पीस फ्रंट सीट जैसे फीचर्स भी दिए जाने की सम्भावना है।

कंपनी अपनी इस नई Citroen C3 की कीमत 5-10 लाख रुपये के बीच की रख सकती है। भारतीय बाज़ार में आते ही इस कार की टक्कर टाटा पंच और मारुति इग्निस जैसी गाड़ियों के साथ होने की उम्मीद की जा रही है।