कोरोना की असर : मई में टूव्हीलर्स की बिक्री में आई रिकॉर्ड गिरावट

Avatar Written by: June 2, 2020 4:50 pm

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर महामारी का बहुत बुरा असर पड़ा है। लॉकडाउन के चलते मार्च से लेकर अप्रैल तक कंपनियों को सारे ऑपरेशंस बंद करने पड़े। वहीं मई में भी कार के साथ बाइक कंपनियों की सेल्स भी घटी है।

 

रॉयल एनफील्ड

आइशर ग्रुप की कंपनी रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री भी मई में प्रभावित हुई है। मई में कंपनी ने मात्र 19113 यूनिट्स ही बेचीं, जबकि पिछले साल मई में 62371 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, तो 69.35 फीसदी कम है। वहीं घरेलू बाजार में एनफील्ड ने 18249 बाइक्स बेचीं, जो पिछले साल 18429 यूनिट्स थी। कंपनी का मई में निर्यात 68 फीसदी गिर कर मात्र 684 बाइक्स का रहा, जो मई 2019 में 2160 यूनिट्स का था।

हीरो मोटोकॉर्प

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की मई में बिक्री में 82.5 फीसदी की गिरावट आई है। मई 2019 में जहां कंपनी की 606216 बाइक्स बिकीं थी, वहीं पिछले महीने यह आंकड़ा मात्र 106038 यूनिट्स का रहा है। वहीं हीरो स्कूटर्स की बात करें, तो कंपनी ने पिछले महीने मात्र 6644 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल मई 2019 में 45812 यूनिट्स रही थी। स्कूटर्स की बिक्री में 85.5 फीसदी की गिरावट आई है।

tvs motor

टीवीएस

टीवीएस की बात करे, तो मई 2019 के मुकाबले दोपहिया वाहनों की बिक्री में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने मई 2020 में कुल 41,067 वाहनों की बिक्री की, जो मई 2019 में 236807 यूनिट्स थी। कंपनी का कहना है कि मई में उसकी बिक्री में 82.65 फीसदी की गिरावट आई है।

bajaj 4

बजाज ऑटो

वहीं बजाज ऑटो की कुल बिक्री 70 फीसदी घटकर 1,27,128 यूनिट्स रह गई, जो पिछले साल के समान माह में 4,19,235 यूनिट्स थी। बजाज ऑटो ने कहा कि बीते माह कुल घरेलू बिक्री 83 फीसदी घटकर 40,074 यूनिट्स रह गई, जो मई 2019 में 2,35,824 यूनिट थी। इस दौरान घरेलू दुपहिया वाहनों की बिक्री में 81 फीसदी की कमी आई। वहीं कमर्शियल वाहनों की बात करें, तो इनकी बिक्री भी 74 फीसदी घटकर 14,330 यूनिट रह गई। इस दौरान कंपनी का निर्यात 53 फीसदी घट गया।