नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के 35 लाख शेयर धारकों को बड़ी सौगात दी है। एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में अंबानी ने शेयर धारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। कंपनी हर शेयर धारक को एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर देगी। उदाहरण के तौर पर अगर किसी के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 50 शेयर हैं तो कंपनी उसे 50 बोनस शेयर देगी और इस तरह से शेयरधारक के पास 100 शेयर हो जाएंगे। इस संबंध में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 5 सितम्बर को होगी जिसमें इस पर अंतिम मुहर लगेगी।
#WATCH | Addressing the shareholders during the 47th Annual General Meeting, Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani says, “… Our Founder firmly believed that you are the backbone of Reliance and that you deserve a substantial reward from time to time as your company grows… pic.twitter.com/LisSaEV2aK
— ANI (@ANI) August 29, 2024
कंपनी की 47वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान शेयरधारकों को संबोधित करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सबसे पहले, दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार जीत के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि 2024 के संसदीय चुनावों ने एक शानदार परिणाम दिया है। भारत के जीवंत लोकतंत्र की जीत ने विश्व स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है और यह हमारी अर्थव्यवस्था की विकास संभावनाओं के लिए अच्छा संकेत है।
#WATCH | Addressing the shareholders during the 47th Annual General Meeting, Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani says, “… At the outset, let us warmly congratulate our visionary prime minister Narendra Modi for winning a third consecutive term. The 2024 parliamentary… pic.twitter.com/v39McLILHB
— ANI (@ANI) August 29, 2024
मुकेश अंबानी ने अपने दिवंगत पिता धीरू भाई अंबानी का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी कंपनी के संस्थापक का दृढ़ विश्वास था कि शेयर धारक ही रिलायंस की रीढ़ हैं और आप समय-समय पर पुरस्कार के पात्र हैं, क्योंकि आपकी कंपनी लगातार मजबूत होती जा रही है। मुझे मजबूत प्रदर्शन और उज्ज्वल भविष्य पर पूरा भरोसा है। जब रिलायंस बढ़ता है, तो हम अपने शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न देते हैं और जब हमारे शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न मिलता है, तो रिलायंस और तेजी से प्रगति करता है।
VIDEO | “Reliance remained the single largest contributor to national exchequer, contributing Rs 1,86,440 crore through various taxes and duty in the FY 2023-2024. In the last three years, Reliance’s contribution to the exchequer crossed Rs 5.5 lakh crore, the highest by any… pic.twitter.com/oOYCx03GD5
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2024
अंबानी ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-2024 में विभिन्न करों और शुल्क के माध्यम से 1,86,440 करोड़ रुपये का योगदान देकर, रिलायंस राष्ट्रीय खजाने में सबसे बड़ा योगदानकर्ता बना रहा। पिछले तीन वर्षों में, सरकारी खजाने में रिलायंस का योगदान 5.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जो किसी भी भारतीय कॉर्पोरेट द्वारा सबसे अधिक है।