newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Railways: त्योहारी सीजन में रेलवे का यात्रियों को तोहफा, अब सबको मिल सकेगा कंफर्म टिकट

Indian Railways: हर बार त्योहारों के दौरान यात्रियों की काफी भीड़ होती है जिससे उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रेलवे का ये फैसला लोगों को ट्रेनों में वेटिंग की जगह कन्फर्म सीट दिलाने में मदद करेगा।

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने त्योहारों के मौसम को देखते हुए अपने यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एक बड़ा ऐलान किया है। रेलवे द्वारा दी गई ये सुविधा रेल से सफर करने वालों को काफी खुश करने वाली है। रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर ट्रेन के डिब्बे बढ़ाने का फैसला लिया है। हर बार त्योहारों के दौरान यात्रियों की काफी भीड़ होती है जिससे उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रेलवे का ये फैसला लोगों को ट्रेनों में वेटिंग की जगह कन्फर्म सीट दिलाने में मदद करेगा। गौरतलब है कि जम्मू तवी से जैसलमेर के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 14646 में 17 सितंबर से 22 सितंबर तक और 26 सितंबर से 15 अक्टूबर तक 1 सेकंड स्लीपर के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जाएगी। उसी प्रकार, जैसलमेर से जम्मू तवी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 14645 में 19 सितंबर से 24 सितंबर और 28 सितंबर से 17 अक्टूबर तक 1 सेकंड स्लीपर के डिब्बे अस्थाई रूप से बढ़ाए जाएंगे।

बीकानेर से दादर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 14707 में 17 और 18 सितंबर, दादर से बीकानेर तक जाने वाली गाड़ी नंबर 14708  में 18 और 19 सितंबर को 1 सेकंड स्लीपर के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। वहीं, उदयपुर सिटी से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक जाने वाली गाड़ी संख्या 20474  में 17 से 20 सितंबर तक और दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर सिटी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 20473 में 19 सितंबर से 22 सितंबर तक 1 सेकंड स्लीपर के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जाएगी। जम्मू तवी से बाड़मेर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 14662 में 18 सितंबर से 23 सितंबर और 25 सितंबर से 16 अक्टूबर तक 1 सेकंड स्लीपर के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

इसी प्रकार बाड़मेर से जम्मू तवी तक चलने वाली गाड़ी संख्या 14661  में 20 सितंबर से 25 सितंबर और 27 सितंबर से 18 अक्टूबर तक 1 सेकंड स्लीपर के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जाएगी।