newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adani Group: निवेशकों का भरोसा बढ़ाने और खुद की साख बचाने के लिए बड़ा कदम उठाने की तैयारी में अदानी, 8000 करोड़ का कर्ज चुकाएंगे!

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अदानी ग्रुप अगले 45 दिन में अहम कदम उठाने वाला है। अदानी ग्रुप इस कदम के तहत अपने शेयर्स के बदले लिए गए 8000 करोड़ के कर्ज को चुकाने की कोशिश में है। इससे अदानी ग्रुप के बारे में निवेशकों का भरोसा भी बढ़ेगा और उस पर लग रहे तमाम आरोप भी खत्म होने शुरू हो सकते हैं।

मुंबई। खुद पर लग रहे आरोपों के बीच अदानी ग्रुप लगातार अपनी छवि को बरकरार रखने की हरसंभव कोशिश में जुटा है। तीन दिन पहले अदानी ग्रुप ने अमेरिका में अपने बॉन्ड का ब्याज वक्त पर चुकाया है। इससे पहले निवेशकों का भरोसा कायम रखने और उनको नुकसान न होने देने की बात कहकर अदानी ग्रुप ने एफपीओ और फिर बॉन्ड लाने की योजना रद्द कर दी। अब खबर ये है कि अदानी ग्रुप शेयर के बदले लिए गए कर्ज की रकम को भी पहले ही चुकाने की तैयारी में है। ये खबर प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार ‘इकोनॉमिक टाइम्स’ ने दी है।

adani gourp 3

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अदानी ग्रुप अगले 45 दिन में अहम कदम उठाने वाला है। अदानी ग्रुप इस कदम के तहत अपने शेयर्स के बदले लिए गए 8000 करोड़ के कर्ज को चुकाने की कोशिश में है। इससे अदानी ग्रुप के बारे में निवेशकों का भरोसा भी बढ़ेगा और उस पर लग रहे तमाम आरोप भी अपने आप खत्म होने शुरू हो सकते हैं। अदानी पर विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि उसे बैंकों से बहुत कर्ज मिला हुआ है। विपक्ष का कहना है कि इस कर्ज को मौजूदा हालात में अदानी ग्रुप अगर नहीं चुका पाता, तो इससे भारतीय बैंकों को बड़ा नुकसान होगा।

Gautam Adani

अदानी ग्रुप के शेयर्स में आज भी कारोबार मंदा है। ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयर बाजार खुलते ही नीचे चले गए। पिछले कुछ दिनों में अदानी ग्रुप की मार्केट कैपिटल में 10 अरब डॉलर की सेंध लगी है। इससे ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी दुनिया के तीसरे सबसे रईस की जगह से लुढ़ककर 20वें स्थान से भी नीचे चले गए। ये सब अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडेनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट से हुआ। इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अदानी ने कारोबार में गोलमाल कर रखा है और अपने रिश्तेदारों की मदद से शेल कंपनियां बनाकर अपने शेयर्स की कीमत ऊंची कर रखी है।