newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adani Assures Investors: अदानी ग्रुप ने फिर दिया निवेशकों को भरोसा, सीएफओ बोले- हमारे पास पर्याप्त पूंजी, चुका देंगे एक-एक कर्ज

जुगशिंदर रॉबी सिंह ने कहा कि अदानी एंटरप्राइजेज ने बीते 25 साल में अनुशासित तरीके से पूंजी लगाई है। इस पूरे दौर में अदानी ग्रुप की कंपनियां भी अगुवा बनी हैं। उन्होंने कहा कि यही ट्रेंड हम आगे भी कायम रखेंगे। जुगशिंदर का ये बयान तब आया है, जबकि मंगलवार को अदानी एंटरप्राइजेज ने अपने तिमाही नतीजों का एलान किया।

मुंबई। अकाउंट्स में हेरफेर और शेयर्स की कीमतों में गड़बड़ी कर बढ़ोतरी कराने के आरोपों का सामना कर रहे अदानी ग्रुप ने एक बार फिर निवेशकों को भरोसा दिलाया है। बुधवार को शेयर बाजार में अदानी ग्रुप की 4 कंपनियों के शेयर्स में लोअर सर्किट लगने के बाद सीएफओ यानी मुख्य वित्त अधिकारी जुगशिंदर रॉबी सिंह ने बयान जारी किया। अदानी एंटरप्राइजेज के शानदार तिमाही नतीजों के बाद जुगशिंदर ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि ग्रुप में अभी बहुत दम बचा है। अदानी ग्रुप के सीएफओ जुगशिंदर रॉबी सिंह ने कहा कि कंपनी के पास कर्जों को चुकाने के लिए पर्याप्त नकदी है। उन्होंने ये भी कहा कि बाजार की हालत स्थिर होते ही अदानी ग्रुप पूंजी के लिए रणनीति की फिर से समीक्षा करेगा।

adani group cfo jugshinder robby singh
अदानी ग्रुप के सीएफओ जुगशिंदर रॉबी सिंह।

जुगशिंदर रॉबी सिंह ने कहा कि अदानी एंटरप्राइजेज ने बीते 25 साल में अनुशासित तरीके से पूंजी लगाई है। इस पूरे दौर में अदानी ग्रुप की कंपनियां भी अगुवा बनी हैं। उन्होंने कहा कि यही ट्रेंड हम आगे भी कायम रखेंगे। जुगशिंदर का ये बयान तब आया है, जबकि मंगलवार को अदानी एंटरप्राइजेज ने अपने तिमाही नतीजों का एलान किया। अदानी एंटरप्राइजेज को तीसरी तिमाही में 820 करोड़ रुपए का नेट मुनाफा हुआ है। ये पिछले साल के मुकाबले बहुत शानदार है। पिछले साल यानी 2021 के दिसंबर की खत्म हुई तिमाही में अदानी एंटरप्राइजेज को करीब 12 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

Gautam Adani

शॉर्ट सेलर हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप को इस साल 24 जनवरी से झटके पर झटके लग रहे हैं। कंपनी के शेयर लगातार गिरते गए। यहां तक कि कंपनी के मालिक गौतम अदानी को खुद सामने आकर निवेशकों के लिए वीडियो मैसेज जारी करना पड़ा। अब गौतम अदानी ने हिंडेनबर्ग से अमेरिका में जंग लड़ने का फैसला भी किया है। इसके लिए अदानी ग्रुप ने अमेरिकी कानूनी फर्म वॉचटेल को हायर किया है। वॉचटेल ने ही ट्विटर की तरफ से एलन मस्क के खिलाफ कोर्ट में जंग लड़ी थी। जिसकी वजह से एलन मस्क को टालमटोल छोड़कर ट्विटर को खरीदना पड़ा था।