newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Air India New Logo: एयर इंडिया को मिली नई पहचान, अब विमानों पर दिखेगा ये नया लोगो

Air India New Logo: इसी कार्यक्रम में एयर इंडिया का कायाकल्प करने की योजना के तहत टाटा ग्रुप के प्रमुख एन चंद्रशेखरन ने विमान की रंगत को बदलने और नई पहचान का अनावरण किया। कार्यक्रम के दौरान एयर इंडिया के लिए नया लोगो और ब्रांड पहचान को लॉन्च किया गया। अब ये बदलाव (नए ब्रांड और पहचान) इसी साल से एयरलाइन में देखने को मिलेंगे।

नई दिल्ली। भारत की ध्वज वाहक विमान सेवा एयर इंडिया को अब एक नई पहचान मिल गई है। बता दें कि सरकारी हाथों से निकलकर टाटा समूह (Tata Group) के हाथों में वापस लौटी एयर इंडिया (Air India) बीती रात नई पहचान मिली है। देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिन एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम में एयर इंडिया का कायाकल्प करने की योजना के तहत टाटा ग्रुप के प्रमुख एन चंद्रशेखरन ने विमान की रंगत को बदलने और नई पहचान का अनावरण किया। कार्यक्रम के दौरान एयर इंडिया के लिए नया लोगो और ब्रांड पहचान को लॉन्च किया गया। अब ये बदलाव (नए ब्रांड और पहचान) इसी साल से एयरलाइन में देखने को मिलेंगे।

Air India New Logo

दिसंबर से विमानों पर दिखेगा बदलाव

एयरलाइन की तरफ से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि विमान के लोगो और पहचान में जो नए बदलाव हुए हैं वो इसी साल दिसंबर महीने से दिखाई देंगे। इस नई पहचान का निर्माण ब्रांड परिवर्तन कंपनी फ्यूचर ब्रांड के साथ साझेदारी में किया गया है। विमान के रंग रूप और डिजाइन में बदलाव के लिए बैंगनी, गहरे लाल, सुनहले रंग का इस्तेमाल किया गया है। एयर इंडिया ने ये भी कहा है कि एयरलाइन का पहले A350 विमान पर इस लोगो को प्रदर्शित किया जाएगा।

Air India New Logo

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल जनवरी 2022 में घाटे में चल रही एयर इंडिया को टाटा समूह ने अपने अपने अधिकार में ले लिया था। एयरलाइंस को अपना बनाने के साथ ही टाटा समूह ने इसमें कई बदलाव की योजनाएं बनाई है। इन्हीं बदलावों के क्रम में अब एयरलाइंस का नया लोगो और ब्रांड बदल दिया गया है। इसके साथ ही एयर इंडिया की तरफ से एयरबस और बोइंग को 470 विमानों की आपूर्ति के लिए 70 डॉलर का ऑर्डर भी दिया है।

Air India New Logo

टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का कहना है कि उनके लिए ये एयरलाइन बस एक व्यवसाय नहीं है बल्कि एक जुनून और एक राष्ट्रीय मिशन भी है।