newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब बैंक में वीडियो कॉल कर मिलेगी KYC की सुविधा, घर बैठे हो जाएगा काम

ग्राहक थर्ड पार्टी सोर्स जैसे व्हाट्सएप कॉल के जरिए वीडियो केवाईसी नहीं कर सकते हैं। बैंक को यह सुनिश्चित करना होगा कि इस वीडियो केवाईसी की रिकॉर्डिंग को सुरक्षित तरीके से रखा जाए।

नई दिल्ली। बैंकिंग क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वीडियो KYC को मंजूरी दे दी है। अब लोग घर बैठे वीडियो कॉल के जरिए KYC करा सकेंगे। इसके लिए आधार का सहारा लिया गया है। यह कस्टमर आइडेंटिफिकेशन प्रोसेस को मंजूरी देने का वैकल्पिक तरीका है।

rbi

खास बात यह भी है कि आरबीआई ने इस संबंध में सर्कुलर भी जारी कर दिया है। सर्कुलर के मुताबिक वीडियो केवाईसी के लिए ग्राहक की सह‍मति जरूरी होगी। इसके तहत बैंक अधिकारी पैन या आधार कार्ड पर आधारित कुछ व्यक्तिगत सवाल के जरिए ग्राहक की पहचान की पुष्टि कर सकेंगे। अहम बात यह भी है कि वीडियो कॉल का विकल्प संबंधित बैंक के डोमेन पर ही मिल सकेगा।

KYC

ग्राहक थर्ड पार्टी सोर्स जैसे व्हाट्सएप कॉल के जरिए वीडियो केवाईसी नहीं कर सकते हैं। बैंक को यह सुनिश्चित करना होगा कि इस वीडियो केवाईसी की रिकॉर्डिंग को सुरक्षित तरीके से रखा जाए।