Chargeable Bulb: आज ही घर लें आएं ये चार्जेबल बल्ब, कम कीमत में मिलेगी बिजली कटौती से मुक्ति

Chargeable Bulb: पकी समस्या का समाधान के रूप में ये बहुत लाभकारी है। तो आइए जानते हैं क्या है ये बल्ब और आप इसे कहां से प्राप्त कर सकते हैं। Wipro कंपनी का ये बल्ब बिना बिजली से काफी देर तक जल सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये चार्जेबल है।

Avatar Written by: September 14, 2022 7:33 pm

नई दिल्ली। अगर इस बात से परेशान हैं कि बार-बार लाइट चली जाती है और आपके पास पावर बैकअप भी नहीं है। तो आज हम आप को एक ऐसे अद्भुत बल्ब के विषय में बताते हैं, जो बिजली जाने के भी काफी देर बाद तक जलता रहता है। हालांकि ये थोड़ा मंहगा है, लेकिन आपकी समस्या का समाधान के रूप में ये बहुत लाभकारी है। तो आइए जानते हैं क्या है ये बल्ब और आप इसे कहां से प्राप्त कर सकते हैं। Wipro कंपनी का ये बल्ब बिना बिजली से काफी देर तक जल सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये चार्जेबल है।

इसे एक बार चार्ज कर देने के बाद ये पूरे 24 घंटों तक रोशनी दे सकता है। ये बल्ब बिजली की बचत तो करता ही है। आप इसका इस्तेमाल इमरजेंसी बल्ब के तौर पर भी कर सकते हैं। Wipro के इस चार्जेबल बल्ब की कीमत वैसे ते 1580 रूपए है लेकिन डिस्काउंट ऑफर में आप इसे मात्र 64 रूपए में खरीद सकते हैं। ये बल्ब ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है।

9 वॉट के इस बल्ब की बैटरी की क्षमता 2200 mAh है। इस बल्ब में रोशनी तो अच्छी है ही, होल्डर में फिट करते ही ये चार्ज होना भी शुरू हो जाता है। जरूरी नहीं कि आप विप्रो से ही ये बल्ब खरीदें। दूसरे ब्रांड के चार्जेबल बल्ब भी बाजारों में उपलब्ध हैं, जो दाम में आपके बजट में फिट बैठ सकते हैं।

Latest