नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से ईडी तमाम वित्तीय अनियमितता के मामले में कड़ी कार्रवाई करने से कोई कोताही नहीं बरत रहा है। अब ताजा खबर एडटेक कंपनी बायजूस कंपनी से सामने आई है। दरअसल, कंपनी को ईडी की ओर से 9 हजार करोड़ रुपए के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस FEMA नियमों के मामले में हुए उल्लंघन को लेकर भेजा गया है।
हालांकि, कंपनी ने आज बयान जारी कर ईडी की ओर से नोटिस मिलने की बात को सिरे से खारिज कर दिया। आपको बता दें कि इसी साल अप्रैल महीने में कंपनी के बैंगलुरु स्थित कार्यालयों में छापे मारे गए थे। छापे के दौरान ईडी ने कई अहम दस्तावेज जब्त भी किए थे। ईडी के मुताबिक, कंपनी को 2011 से 2023 तक कुल 28 हजार करोड़ रुपए का विदेश निवेश प्राप्त हुआ था। जिसमें 9,754 करोड़ रुपए अलग-अलग देश भेजे गए थे।
ध्यान दें, इससे पहले भी निवेशक कंपनी की कार्यप्रणाली पर कई बार सवाल उठा चुके हैं। हालांकि, कंपनी ने इस संदर्भ में कोई भी बयान जारी नहीं किया था। वित्त वर्ष 2020-21 के भी फाइनेंशियल स्टेटमेंट तैयार न होने की वजह से अब तक ऑडिट शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में आगामी दिनों में कंपनी की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।