newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बिना किसी सामान के यात्रा करना अब होगा सस्ता, टिकट में मिलेगी छूट

DGCA Issues Guidelines: हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। अब जल्द ही हवाई सफर करने वालों को सस्ता टिकट मिलेगा। दरअसल हवाई सफर करने वाले ऐसे यात्री जिनके पास सामान नहीं होगा उन्हें अब टिकट की कीमतों में रियायत मिलेगी।

नई  दिल्ली। हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। अब जल्द ही हवाई सफर करने वालों को सस्ता टिकट मिलेगा। दरअसल हवाई सफर करने वाले ऐसे यात्री जिनके पास सामान नहीं होगा उन्हें अब टिकट की कीमतों में रियायत मिलेगी। शुक्रवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन में यह बताया गया है कि जो यात्री बिना बैगेज हवाई सफर करेंगे उन्हें एयर लाइंस की तरफ से टिकट की कीमतों में छूट मिलेगी। गौरतलब है कि वर्तमान नियमों के अनुसार, एक यात्री 7 किलोग्राम केबिन सामान और 15 किलोग्राम चेक-इन सामान ले जा सकता है। कोई अतिरिक्त वजन होने पर चार्ज लगता है।

Delhi Airport

गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त से यात्रियों के लिए घरेलू उड़ान में सफर करना महंगा हो गया है क्योंकि एयरलाइंस ने कोरोना महामारी के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए अपने किराए में वृद्धि की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, DGCA ने चेक-इन बैग्स पर एयरलाइंस पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया है, जिससे फ्लाइट का सफर 200 रुपये तक सस्ता हो सकता है। वर्तमान नियमों के अनुसार आपको फ्लाइट में 7 किलोग्राम वजन का केबिन बैगेज और 15 किलोग्राम का चेक-इन बैगेज ले जाने की अनुमति है। अभी 15 किलो चेक इन बैग के लिए कंपनिया 200 रुपये तक चार्ज करती आई हैं। अब इस प्रतिबंध को हटा दिया है जिसके कारण कंपनियां अब सस्ती घरेलू हवाई टिकट ऑफर कर सकती है।

इसके साथ ही एविएशन नियामक संस्था ने अन्य सेवाओं जैसे पसंदीदा सीट, भोजन और ड्रिंक्स चार्ज, एयरलाइन लाउंज, खेल उपकरण और संगीत वाद्ययंत्र के लिए शुल्क को अलग करने की अनुमति दी है।