एक बार फिर बढ़े डीजल के दाम, जानें अपने शहर में ईंधन का भाव

डीजल के दाम में चार दिन के विराम के बाद शनिवार को फिर बढ़ोतरी की गई, लेकिन पेट्रोल की कीमत लगातार 26वें दिन स्थिर रही।

Avatar Written by: July 25, 2020 2:34 pm

नई दिल्ली। डीजल के दाम में चार दिन के विराम के बाद शनिवार को फिर बढ़ोतरी की गई, लेकिन पेट्रोल की कीमत लगातार 26वें दिन स्थिर रही। तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम में दिल्ली में 15 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 14 पैसे जबकि चेन्नई में 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.79 रुपये, 76.91 रुपये, 79.97 रुपये और 78.13 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

petrol price

हालांकि चारों महानगरों में पेट्रोल का दाम भी लगातार 26वें दिन बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के मुकाबले डीजल 1.36 रुपये लीटर महंगा हो गया है।

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में बीते दो सप्ताह से कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 10 जुलाई को भी 43 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था और 24 जुलाई को भी 43 डॉलर प्रति बैरल पर ही बंद हुआ।

crude_oil

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के सितंबर वायदा अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र से महज 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 43.34 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का सितंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 41.34 डॉलर प्रति बैरल बंद हुआ।

Latest