Digital Rupee: इस दिन आम लोगों के लिए लॉन्च किया जाएगा डिजिटल रुपया, RBI का बड़ा ऐलान

Digital Rupee: आगामी एक दिसंबर से आम लोगों के लिए डिजिटल करेंसी आर्थिक लेन देने के लिए बाजार में जा जाएंगे। अब तक जो लोग कागजी नोटों के जरिए आर्थिक लेन देन कर रहे हैं, वो आगामी दिनों में डिजिटल करेंसी के जरिए वित्तीय लेन देन कर सकेंगे। आरबीआई ने कहा कि डिजिटल मुद्रा उसी मूल्य वर्ग में लॉन्च किया जाएगा जिमसें कागजी मुद्रा है।

सचिन कुमार Written by: November 29, 2022 5:28 pm
RBI

नई दिल्ली। बीते कुछ वर्षों से देशभर में डिजिटल क्रांति देखने को मिल रही है। लोगों का रुझान तेजी से डिजिटल की ओर बढ़ रहा है। पिछले कुछ वर्षों में लोगों के बीच में डिजिटल आकर्षण का केंद्र बनकर उभरा है। हर काम में डिजिटल की दखलअंदाजी देखने को मिली है। अब इसी कड़ी में डिजिटल को लेकर आरबीआई ने बड़ा ऐलान किया है। आइए, अब आपको आगे इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

RBI relaxes new current account norms deadline | Mint

आपको बता दें कि आगामी एक दिसंबर से आम लोगों के लिए डिजिटल करेंसी आर्थिक लेन देने के लिए बाजार में आ जाएंगे। अब तक जो लोग कागजी नोटों के जरिए आर्थिक लेन देन कर रहे हैं, वो आगामी दिनों में डिजिटल करेंसी के जरिए वित्तीय लेन देन कर सकेंगे। आरबीआई ने कहा कि डिजिटल मुद्रा उसी मूल्य वर्ग में लॉन्च किया जाएगा जिमसें कागजी मुद्रा है। यही नहीं, यह विधिक निविदाओं का प्रतिनिधित्व भी करेगा। बता दें कि इससे पहले आरबीआई ने 1 दिसंबर, 2022 को खुदरा डिजिटल रुपये का पहला पायलट लॉन्च करने का ऐलान किया है।

इससे पहले विगत 31 अक्टूबर 2022 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसके बारे में बड़ा संकेत दिया था। ई-डिजिटल रुपया एक विधिक परिपत्र के बराबर है। इसकी कीमत उतनी ही होगी, जितनी की एक कागजी मुद्रा की होती है। आम ग्राहक इससे ठीक उसी प्रकार से आर्थिक लेन देन कर सकेगा जैसा कि कागजी मुद्रा से करते हैं। इस डिजिटल मुद्रा में भुगतान करने की प्रणाली विकसित की जा चुकी है।

HDFC Bank, Canara Bank Get RBI Approval for Rupee Trade with Russia

बता दें कि इसमें मर्चेंट् स्टोर पर लगे क्यूआर कोड का उपयोग करके आसानी से भुगतान किया जा सकता है। ध्यान रहे कि व्यापारिक जगत में अभी इस डिजिटल मुद्रा की खूब चर्चा की जा रही है। माना जा रहा है कि इस डिजिटल युग में लोगों का इस ओर तेजी से रुझान बढ़ेगा। अब ऐसी स्थिति में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि जब आगामी दिनों में यह मूर्त रूप लेगा तो लोगों का इस ओर क्या रुझान रहता है।