newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Elon Musk : एक्स के नए यूजर्स को पोस्ट, रिप्लाई और लाइक के लिए ढीली करनी होगी जेब, एलन मस्क करने जा रहे नया बदलाव

Elon Musk : मस्क की ओर से कहा गया है कि यह बहुत ही मामूली फीस होगी लेकिन कितनी होगी इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स को लेकर एलन मस्क ने एक बड़ी घोषणा की है। मस्क की ये घोषणा यूजर्स के लिए एक झटके की तरह है। दरअसल मस्क ने कहा कि एक्स पर किसी भी तरह की पोस्ट मुफ्त में नहीं की जा सकेगी, इसके लिए पैसे खर्च करने होंगे। हालांकि इसमें कुछ राहत उन लोगों के लिए जरूर है जिनका पहले से ही एक्स पर अकाउंट है क्योंकि पोस्ट के लिए पैसे खर्च करने की बात सिर्फ नए यूजर्स पर ही लागू होगी।

इतना ही नहीं नए यूजर्स को किसी पोस्ट को लाइक करने, किसी पोस्ट पर रिप्लाई करने और किसी पोस्ट को बुकमार्क करने के लिए भी जेब ढीली करनी पड़ेगी। मस्क की ओर से कहा गया है कि यह बहुत ही मामूली फीस होगी लेकिन कितनी होगी इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। एलन मस्क का मानना है कि नई पोस्ट करना, किसी पोस्ट को लाइक करना, किसी पोस्ट पर रिप्लाई करना और किसी पोस्ट को बुकमार्क करने के लिए फीस लगाने के पीछे उनका उद्देश्य बॉट और फेक अकाउंट्स से होने वाले पोस्ट में कमी लाने का है।

मस्क के अनुसार फिलहाल कोई भी नया अकाउंट बनाकर किसी के भी पक्ष या विपक्ष में कुछ भी पोस्ट कर रहा है। मस्क ने मानना है कि बॉट को रोकने का फिलहाल यही एकमात्र तरीका है। आपको बता दें कि एलन मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण है तभी से लगातार बदलाव कर रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने इसका नाम ट्विटर से बदलकर एक्स कर दिया। इसके बाद लोगो भी बदल दिया। फिर एक्स की पेड सर्विसेज लॉन्च की और ब्लू टिक के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया। पहले ब्लू टिक फ्री में मिलता था हालांकि उसके लिए कुछ कंडीशन थी जैसे निश्चित संख्या में फालोवर आदि लेकिन अब कोई भी पैसे खर्च करके अपने अकाउंट में ब्लू टिक ले सकता है।