नई दिल्ली। मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी हफ्तों से सुर्खियों में है। अमेरिका की रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) पब्लिश होने के बाद अडानी समूह को झटके का सिलसिला जारी है। आज बिजनेसमैन गौतम अडानी टॉप 20 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो गए है। इसके अलावा शेयर बाजार में भी अडानी की कंपनी का बुरा दौरा जारी है। वहीं अडानी मामले को लेकर देश में सियासत भी गरमाई हुई है। संसद के दोनों सदनों में विपक्ष जोरदार हंगामा कर रहा है। अडानी ग्रुप को लेकर जारी हुई रिपोर्ट का मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है। इसी बीच ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच ने अडानी समूह पर बड़ा बयान दिया है। फिच रेटिंग ने बिजनेसमैन गौतम अडानी को खुशखबरी दी है।
फिच ने साफ किया है कि तमाम रिपोर्ट के बाद भी अडानी ग्रुप की रेटिंग्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच का अडानी समूह को साथ मिलने पर राहत जरूर मिलेगी। फिच रेटिंग एजेंसी का कहना है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अडानी की उन कंपनियों पर रेटिंग्स पर कोई असर नहीं है। उनका ये भी कहना है कि हालात पर नजर बनी हुई है। बता दें कि अडानी समूह की 8 कंपनियों को क्रेडिट रेटिंग दी हुई है।
इतना ही नहीं फिच की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह के शेयरों में उछाल देखने को मिल सकता है। जो लगातार लुढ़क रहे थे। वहीं गौतम अडानी को लेकर संसद में गतिरोध पर संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने जेपीसी जांच को लेकर पहली बार बयान दिया है। प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष की मांग पर बोला, हमारा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करना संसद में हमारी पहली प्राथमिकता है।
WATCH: अदाणी विवाद से शेयर डाउन, शोर हाई
हंगामे की भेंट चढ़ी संसद की कार्यवाही @vikasbha | @MrityunjayNews | @ReporterAnkitG | @prashantjourno#AdaniEnterprises #HindenburgReport #Parliament pic.twitter.com/tUaasnLzpv
— ABP News (@ABPNews) February 3, 2023