Foxconn In India: चीन से तनाव में भारत को फायदा! नया प्लांट लगाकर 1 लाख युवाओं को रोजगार देगी ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन

पिछले दिनों हमने आपको बताया था कि मोदी सरकार की पीएलआई नीति की वजह से फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन जैसी कंपनियों ने 1 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है। ये सभी कंपनियां भारत में काम कर रही हैं। पीएलआई नीति से विदेशी कंपनियों को कई तरह के फायदे मोदी सरकार दे रही है।

Avatar Written by: March 4, 2023 11:49 am
foxconn hon hui 1

नई दिल्ली। ताइवान से तनाव के बीच चीन को बड़ा झटका लगने और उससे भारत को बड़ा फायदा होने की संभावना बनती नजर आ रही है। ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन हॉन हुई भारत के कर्नाटक में एक और प्लांट खोलने जा रही है। इस प्लांट के लिए फॉक्सकॉन 700 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पास फॉक्सकॉन का नया प्लांट होगा। इसमें एप्पल फोन, उसके पुर्जे और एप्पल की आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी के पार्ट्स या पूरी गाड़ी भी बनाए जाने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक फॉक्सकॉन हॉन हुई के नए प्लांट से भारत के 1 लाख और युवाओं को शानदार रोजगार के मौके मिलेंगे। इस तरह चीन को झटका और भारत को फायदा होगा।

foxconn hon hui 2

फॉक्सकॉन हॉन हुई के पहले ही तमिलनाडु और कर्नाटक में प्लांट हैं। एप्पल फोन की सबसे बड़ी सप्लायर फॉक्सकॉन है। बताया जा रहा है कि चीन, ताइवान और अमेरिका के बीच तनाव को देखते हुए फॉक्सकॉन हॉन हुई अब चीन से अपना कारोबार धीरे-धीरे समेटने लगी है। पहले ही फॉक्सकॉन के कई प्लांट चीन में बंद हो चुके हैं। भारत में चीन जैसा ही सस्ते में काम करने वाले मिल जाते हैं। ऐसे में फॉक्सकॉन यहां अपना एक और प्लांट लगाने की तैयारी में जुटी है।

pm modi

पिछले दिनों हमने आपको बताया था कि मोदी सरकार की पीएलआई नीति की वजह से फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन जैसी कंपनियों ने 1 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है। ये सभी कंपनियां भारत में काम कर रही हैं। पीएलआई नीति से विदेशी कंपनियों को कई तरह के फायदे मोदी सरकार दे रही है। ऐसे में विदेशी टेक्नोलॉजी वाली कंपनियां यहां आने को उत्सुक भी दिख रही हैं। मोदी सरकार देश को टेक जायंट बनाना चाहती है। ऐसे में फॉक्सकॉन हॉन हुई, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन जैसी कंपनियां इस कदम को लंबी छलांग दे सकती हैं।