newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adani And Ambani: हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट का असर, अब 30 अमीरों में नहीं हैं गौतम अदानी, मुकेश अंबानी ने भी दौलत में पछाड़ा

देखते-देखते क्या से क्या हो गया! ये बात गौतम अदानी पर फिट बैठ रही है। 24 जनवरी को शॉर्ट सेलर हिंडेनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अदानी का व्यापारिक साम्राज्य लगातार ढलान पर है। अदानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट हर कारोबारी दिन देखने को मिल रही है।

मुंबई। देखते-देखते क्या से क्या हो गया! ये बात गौतम अदानी पर फिट बैठ रही है। 24 जनवरी को शॉर्ट सेलर हिंडेनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अदानी का व्यापारिक साम्राज्य लगातार ढलान पर है। अदानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट हर कारोबारी दिन देखने को मिल रही है। नतीजे में गौतम अदानी भी अब दुनिया के 30 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी नेटवर्थ भी मुकेश अंबानी के मुकाबले घटकर करीब आधी रह गई है। गौतम अदानी पिछले साल दुनिया के नंबर 2 और नंबर 3 अमीरों में शुमार किए जाते थे, लेकिन हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट ने उनसे ये ताज छीन लिया है।

adani gourp 3

गौतम अदानी के नेटवर्थ की बात करें, तो पिछले साल ये 116 अरब डॉलर थी। एक महीने में ही घटकर अब 35.3 अरब डॉलर रह गई है। सितंबर 2022 में तो अदानी की नेटवर्थ 150 अरब डॉलर तक पहुंची थी। तब मुकेश अंबानी से गौतम अदानी करीब दोगुना अमीर थे, लेकिन अब पासा पलट चुका है और अंबानी ने उनको कहीं पीछे छोड़ दिया है। अमीरों की लिस्ट में 84.1 अरब डॉलर के साथ मुकेश अंबानी 8वें नंबर पर हैं। जबकि, गौतम अदानी 33वें नंबर पर लुढ़के हैं। अंबानी की ये नेटवर्थ अदानी से करीब 49 अरब डॉलर ज्यादा है।

Ambani And Adani

गौतम अदानी ही अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी से पीछे नहीं हुए हैं, उनकी कंपनियों का हाल भी खराब हुआ है। अदानी की कंपनियों के शेयर्स की कीमत 85 फीसदी तक कम हो चुकी है। मार्केट कैप भी आधा हो चुका है। हालांकि, गौतम अदानी ने वीडियो जारी कर निवेशकों को परेशान न होने का भरोसा दिया था। उन्होंने कहा था कि वापसी करके दिखाएंगे, लेकिन फिलहाल हालात रोज उनके लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। फिलहाल ये नहीं लगता कि गौतम अदानी की कंपनियों के शेयर उठेंगे और उनकी किस्मत सुधरेगी। फिर भी उम्मीद पर ही दुनिया कायम रहती है। गौतम अदानी भी शायद इसी उम्मीद में होंगे।