newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Competition Exam: SC और OBC वर्ग के छात्रों को तोहफा, भारत सरकार दे रही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा, ऐसे करें आवेदन

Competition Exam: यहां बता दें कि ये सुविधा आरक्षित वर्गों एससी और ओबीसी छात्रों के लिए है। मंत्रालय की तरफ से इसके लिए अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के समुदायों के छात्रों से 31 मई तक आवेदन भी मांगे हैं। मंत्रालय की इस पहल से अनुसूचित जाति और ओबीसी वर्ग के छात्रों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जाएगी जिससे की वो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें।

नई दिल्ली। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें, देशभर में विभिन्न कॉम्पिटिशन एग्जाम (Competition Exam) की तैयारी के लिए मंत्रालय ने फ्री कोचिंग की शुरुआत की है। यहां बता दें कि ये सुविधा आरक्षित वर्गों एससी और ओबीसी छात्रों के लिए है। मंत्रालय की तरफ से इसके लिए अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के समुदायों के छात्रों से 31 मई तक आवेदन भी मांगे हैं। मंत्रालय की इस पहल से अनुसूचित जाति और ओबीसी वर्ग के छात्रों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जाएगी जिससे की वो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें।

Competition Exam...

इस योजना के मुताबिक, आरक्षित वर्गों एससी और ओबीसी छात्रों को दी जाने कोचिंग का भुगतान सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय करेगा। छात्रों को इस योजना के तहत 4 हजार रुपए हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा। इस योजना के पात्र केवल वहीं एससी और ओबीसी वर्ग के छात्र होंगे जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख रुपए प्रति वर्ष या उससे कम है।

Competition Exam.....

इस निःशुल्क योजना के तहत कोचिंग के लिए इस साल साढ़े 3 हजार सीटें उपलब्ध हैं। इसमें से 60 फीसदी सीटें उन कोर्स को आवंटित की जानी है जिनके लिए योग्यता के तौर पर ग्रेजुएशन पास हो। बाकी की 40 प्रतिशत सीटें उन छात्रों के लिए होगी जो 12वीं पास हैं। एससी और ओबीसी वर्ग के छात्र इस योजना का लाभ उठाने के लिए coaching.dosje.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Competition Exam....

बता दें, इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसका मतलब ये हैं कि आपको ऑनलाइन माध्यम से ही इसके लिए आवेदन करना होगा। आप इस योजना से संबंधित सभी जरूरी नियम और शर्तें मंत्रालय की साइट पर मौजूद हैं। आप इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़कर ही आवेदन करें।