Budget 2023: सोना-चांदी और प्लेटिनम होगा और भी महंगा, इन चीजों पर मिलेगी भारी राहत- जानें किसकी कीमत बढ़ी किसकी घटी ?

Union Budget 2023: इस आम बजट में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत 15 लाख रुपये तक की सीमा को बढ़ा कर 30 लाख रुपये किया गया है।मासिक आय खाता स्कीम के तहत भी मौजूदा 4.5 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाकर 9 लाख रुपये किया जा रहा है।

Avatar Written by: February 1, 2023 3:18 pm

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश कर दिया है। इसको लेकर देशभर में खूब चर्चाएं हैं कि किस को आखिर इस बजट के अंतर्गत क्या दिया गया है। टैक्स स्लैब में भारी छूट दी गई है और मध्यमवर्गीय परिवारों को इससे लाभ मिलने वाला है। इस आम बजट में केंद्र सरकार की तरफ से कई बड़े एलान किए गए हैं। जिनमें टैक्स स्लैब में कटौती सबसे बड़ा एलान है। सरकार ने पुरानी टैक्स व्यवस्था खत्म कर दी। इस दौरान वित्त मंत्री ने ये भी बताया है कि किन चीजों को सस्ता किया जा रहा है और कौन सी चीजें महंगी हो रही हैं। आइए जानते हैं कौन सी चीजें सस्ती होंगी और किन चीजों पर अब ज्यादा पैसा देना होगा।

Budget 2023

इस आम बजट में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत 15 लाख रुपये तक की सीमा को बढ़ा कर 30 लाख रुपये किया गया है।
मासिक आय खाता स्कीम के तहत भी मौजूदा 4.5 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाकर 9 लाख रुपये किया जा रहा है। महिला सम्मान बचत पत्र जारी किए जाएंगे जिनकी मियाद दो साल के लिए होगी और इनके तहत किसी महिला या बालिका के नाम से दो साल के लिए, दो लाख रुपये जमा करवाए जा सकेंगे। संस्थाओं के लिए कॉमन ID PAN होगा. MSME की जब्त की गई 95% राशि वापस की जाएगी। कोरोना महामारी में जब्त की गई राशि वापस की जाएगी।

ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

यहां जानें क्या क्या होगा सस्ता ?

मोबाइल फोन और कैमरे के लेंस सस्ते किए जाएंगे।
विदेश से आने वाली चांदी सस्ती की जाएगी
एलईडी टीवी और बायोगैस से जुड़ी चीजें सस्ती की जाएगी
कुछ टीवी पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी घटा दी गई है
इलेक्ट्रिक कारें, खिलौने और साइकिल सस्ती की जाएगी
हीट क्वायल पर कस्टम ड्यूटी घटाई जाएगी।

FM Nirmala Sitharamanमदेखिए क्या-क्या हुआ महंगा

सोना-चांदी और प्लेटिनम महंगा होगा।
सिगरेट महंगी होगी, ड्यूटी बढ़ाकर 16 परसेंट की गई
इंपोर्टेड दरवाजे और किचन चिमनी
विदेशी खिलौने इन सभी चीजों पर इस बार बजट में महंगाई बढ़ा दी गई है।