newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gold Prices: सोने की कीमत 2 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर, जानिए अमेरिका का इससे कनेक्शन

Gold Prices: सोने की कीमत एक बार फिर बढ़ती दिख रही है। बुधवार को सोने की कीमत बाजारों और वायदा कारोबार में सामने आई है। अमेरिका से सोने की कीमत का सीधा कनेक्शन बन रहा है। इसकी वजह से निवेशक इसमें अपना पैसा लगा सकते हैं। जानिए सोने की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई।

नई दिल्ली। अमेरिका में महंगाई का सरकारी आंकड़ा आने से पहले सोना महंगा होता दिख रहा है। 24 कैरेट यानी शुद्ध सोने की कीमत बुधवार को 78800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। ये 2 हफ्ते में सबसे ज्यादा है। एमसीएक्स पर फरवरी 2025 का सोने का वायदा 78840 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। यानी इसमें पिछले सत्र की बंदी के मुकाबले 502 रुपए की तेजी देखी गई। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड भी उछला और इसका प्रति औंस 0.2 फीसदी बढ़कर 2698.47 डॉलर हो गया। वहीं, एमसीएक्स पर चांदी की कीमत में 4 रुपए की गिरावट देखी गई और इसका वायदा कारोबारी रेट 95521 रुपए प्रति किलो रहा।

दिल्ली में बुधवार को 24 कैरेट सोने के प्रति 8 ग्राम की कीमत 62320 रुपए रही। वहीं, मुंबई में 61024 और चेन्नई में 60600 रुपए प्रति 8 ग्राम की दर पर 24 कैरेट सोना बुधवार को ज्वेलर्स ने बेचा। अमेरिका में नवंबर के महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के 0.3 फीसदी ज्यादा रहने के आसार हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि अमेरिका का फेडरल रिजर्व 18 दिसंबर को ब्याज दरों में फिर 0.25 फीसदी कटौती कर सकता है। फेडरल रिजर्व ने पिछली बार भी ब्याज दर में 0.25 फीसदी कमी की थी। इसी वजह से सोने की कीमत बढ़ रही है। क्योंकि अगर फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर घटाई, तो निवेशक सोना खरीदने की तरफ बढ़ेंगे।

us federal reserve

दुनिया में चल रही उथलपुथल के कारण भी सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। एक तरफ रूस और यूक्रेन का युद्ध अभी जारी है। वहीं, सीरिया में बशर अल-असद की सरकार का पतन हो गया है। दुनिया के बाकी हिस्सों में भी हालात तनाव से भरे दिख रहे हैं। इजरायल और हमास के बीच संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है। वहीं, दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति यून सुक योल के खिलाफ माहौल बना हुआ है। इस तरह के उथलपुथल के कारण भी निवेशक सोने पर भरोसा जता सकते हैं।