नई दिल्ली। हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में अभिनेता अल्लू अर्जुन के आवास पर टमाटर फेंके जाने और पथराव का मामला सामने आया है। घटना में आवास पर लगे फूलों के गमले क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार, इस हमले के पीछे उस्मानिया विश्वविद्यालय संयुक्त कार्रवाई समिति (OU-JAC) से जुड़े लोगों का हाथ बताया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों की मांग
OU-JAC के छह सदस्यों ने पीड़ित महिला रेवती और उनके परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए अभिनेता के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां लेकर नारेबाजी की और आवास पर टमाटर फेंके। इस दौरान निजी कर्मचारियों को भी रोका गया। पुलिस के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान पथराव की घटना भी हुई। हालांकि, अब तक अल्लू अर्जुन के परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
#BreakingNow: हैदराबाद में एक्टर अल्लू अर्जुन के घर पर बवाल.. उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्र गुट का हंगामा..भीड़ ने अल्लू अर्जुन के घर पर बोला हमला, फेंके टमाटर, किया तोड़फोड़
👉BJP ने कांग्रेस पर अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया @spbhattacharya #Hyderabad pic.twitter.com/CK8UQihqDz
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) December 22, 2024
अल्लू अर्जुन ने की अपील
इस घटना से पहले ही अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपने प्रशंसकों से सोशल मीडिया और सार्वजनिक स्थानों पर शालीनता बनाए रखने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था, “मैं अपने प्रशंसकों से अपील करता हूं कि वे अपनी भावनाओं को जिम्मेदारी से व्यक्त करें। अगर कोई फर्जी आईडी से मेरी तस्वीर का दुरुपयोग कर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
क्या है विवाद का कारण
4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी और उनके बेटे को गंभीर चोटें आई थीं। इस घटना के बाद अभिनेता ने दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार की मदद का आश्वासन दिया था।
#BREAKING | एक्टर अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, फेंके गए टमाटर, हिरासत में प्रदर्शनकारी@KP_Aashish की रिपोर्ट@akhileshanandd | https://t.co/smwhXUROiK
#AlluArjun #BreakingNews #LatestUpdates #HindiNews #ABPNews pic.twitter.com/s1sK4sVD29
— ABP News (@ABPNews) December 22, 2024
इस मामले में 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद उन्हें निचली अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि, तेलंगाना हाई कोर्ट ने 4 हफ्तों की अंतरिम जमानत पर उन्हें रिहा कर दिया। अभिनेता के पिता अल्लू अरविंद और फिल्म ‘पुष्पा 2’ के निर्देशक सुकुमार ने हाल ही में पीड़ित बच्चे से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की थी।
पुलिस कर रही है जांच
जुबली हिल्स पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।