newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

LIC Agents Benefit: LIC के एजेंट के लिए गुड न्यूज, केंद्र ने किए ये 4 बड़े ऐलान, हुई बल्ले-बल्ले

LIC Agents Benefit: ये गुड न्यूज खुद वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए दी है। मंत्रालय ने बताया कि 3 लाख से ज्यादा LIC एजेंट्स और 1 लाख से अधिक रेगुलर स्टाफ को मिलेगा।

नई दिल्ली। बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आपमें से कोई LIC के एजेंट या फिर स्टॉफ तौर पर जुड़े हो। तो ये न्यूज आपके लिए बेहद इम्पोर्टेन्ट है। दरअसल सोमवार को केंद्र सरकार ने LIC के एजेंट और कर्मचारियों को खुशखबरी दी है। केंद्र ने LIC एजेंटों को गुड न्यूज देते हुए चार बड़ी घोषणा की है। जो फायदा LIC के स्टॉफ या फिर तमाम एजेंटों को मिलने वाला है। जिनमें ग्रेच्युटी लिमिट में इजाफा, टर्म इंश्योरेंस कवर, एजेंट रीन्यूएबल कमीशन और एक समान फैमिली पेंशन शामिल हैं। वित्त मंत्रालय ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है।

lic

ये गुड न्यूज खुद वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए दी है। मंत्रालय ने बताया कि 3 लाख से ज्यादा LIC एजेंट्स और 1 लाख से अधिक रेगुलर स्टाफ को मिलेगा। पहला- LIC एजेंट्स की ग्रेच्युटी इंक्रीज कर दिया गया है, यानी अब 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये मिलेंगे। इससे एजेंट्स की वर्किंग कंडीशन्स में सुधार होगा और बहुत फायदा भी मिलेगा।

दूसरा-

ग्रेच्युटी इंक्रीज के अलावा दूसरा फायदा मिला है वो LIC एजेंट्स नियुक्ति के बाद दोबारा आते हैं। वहीं, उन्हें रीन्यूअल कमीशन के योग्य बनाने के लिए वित्त मंत्रालय की ओर से मंजूरी दे दी गई है। जिससे आगामी दिनों में वित्तीय स्थिरता भी पैदा होगी।

तीसरा-

LIC एजेंट्स के लिए टर्म इंश्योरेंस के कवर को बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार अब इसकी रेंज 3000-10,000 से बढ़ाकर 25,000-1,50,000 रुपये कर दिया गया है।

चौथी-

इसके अलावा सबसे बड़ा फायदा सरकार ने एलआईसी के कर्मचारियों के हित में लिया है वो अब कर्मचारियों को एक दर 30 प्रतिशत की दर से फैमिली पेंशन मिलेगी।