बिजनेस
Government Scheme: अगर आपके पास भी है गाय, बकरी और भैंस तो सरकार से ले सकते हैं डेढ़ लाख तक का कैश, जानें पूरी प्रक्रिया
Government Scheme: इस योजना के अंतर्गत आवेदक को 1.60 लाख रूपये तक का ऋण 6 बराबर किस्तों में प्रदान किया जाता है। इसके लिए लाभार्थी को कॉलेटोरल सिक्योरिटी भी देने की जरूरत नहीं है। इसके बाद लाभार्थी को ये धनराशि 1 साल के अंदर 4% ब्याज दर के साथ लौटानी होती है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार देश के नागरिकों की जीवनशैली को उच्च स्तर प्रदान करने और उनके जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए समय-समय पर नई-नई योजनाएं लाती रहती है। किसानों के साथ-साथ पशुपालकों की आय को भी बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने Pashu Kisan Credit Card Scheme की शुरूआत की है, जिसके तहत गायपालकों को 40,783 रुपए और भैंस पालन के लिए 60,249 रुपए प्रदान किए जायेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य दुग्ध उत्पादन में बढ़ावा देना भी है। इस योजना की शुरुआत ऐसे पशुपालकों और किसानों के लिए की गयी थी, जिनके पास कम भूमि है या जो भूमिहीन हैं। इस योजना के लाभार्थी वो सभी लोग हो सकते हैं, जो गाय, भैंस, बकरी, भेड़ इत्यादि पशुओं का पालन करते हैं।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022
सबसे पहले इस योजना की शुरूआत साल 2022 में हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने की थी। इस योजना के तहत अगर कोई भी पात्र किसान या पशुपालक पशु किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए ऋण प्राप्त कर सकता था। इस योजना के अंतर्गत आवेदक को 1.60 लाख रूपये तक का ऋण 6 बराबर किस्तों में प्रदान किया जाता है। इसके लिए लाभार्थी को कॉलेटोरल सिक्योरिटी भी देने की जरूरत नहीं है। इसके बाद लाभार्थी को ये धनराशि 1 साल के अंदर 4% ब्याज दर के साथ लौटानी होती है। ये लोन पशुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए आवंटित किया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा में अब तक 3,66,687 किसान आवेदन कर चुके हैं, जिसमें से 57,160 आवेदनों को ही बैंकों ने स्वीकृति दी है।
पशु के आधार पर लोन का वर्गीकरण
गाय के लिए: 40,783 रुपए प्रति गाय,
भैंस के लिए: 60,249 प्रति भैंस,
भेड़ और बकरी के लिए: 4,063,
मुर्गी पालन के लिए: 720 रुपए प्रति मुर्गी,
तक के लोन का आवंटन किया जाएगा।
आवेदन की प्रक्रिया
इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को किसी भी बैंक में जाकर पशु किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म भरना होगा। साथ ही KYC के डॉक्यूमेंट भी लगाना होगा। इसके लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि की आवश्यकता होगी। आवेदन फॉर्म के सत्यापित होने के बाद 1 माह के भीतर ही Pashu Credit Card मिल जाएगा।