newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: भाषण के बीच जब NSDL की MD ने मांगा पानी तो ग्लास ले कर स्टेज पर पहुंच गईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, लोग कर रहे जमकर तारीफ

Video: शनिवार को मुंबई में ये कार्यक्रम NSDL की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई और छात्रों के लिए एनएसडीएल निवेशक जागरूकता कार्यक्रम- ‘मार्केट का एकलव्य’ का शुभारंभ किया।

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। सदन में विपक्ष को तेज तररार जवाब देना हो या फिर लोगों के हित में कोई फैसला। अपने हर अंदाज से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोगों को उनकी तारीफ करने को मजबूर कर देती है। वहीं, अब एक बार फिर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें निर्मला सीतारमण एनएसडीएल (NSDL) की एमडी पद्मजा चुंदरू (Padmaja Chunduru) को पानी का ग्लास देती दिख रही हैं। निर्मला सीतारमण के इस व्यवहार और उनकी दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Nirmala Sitharaman

क्या है वायरल वीडियो में…

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है एनएसडीएल (NSDL) की एमडी पद्मजा चुंदरू (Padmaja Chunduru) माइक पर अपना संबोधन दे रही है। वीडियो में आगे देखा जा सकता है एमडी पद्मजा चुंदरू संबोधन बीच में रोककर होटल स्टाफ से पानी मांगती है। तभी थोड़ी देर में जब स्टाफ वहां पानी लेकर नहीं पहुंचा तो निर्मला सीतारमण अपनी सीट से उठती हैं, पानी की बोतल और ग्लास लेकर उनके पास पहुंच जाती है।

Nirmala Sitharaman....

निर्मला सीतारमण जिस तरह से एमडी पद्मजा चुंदरू पानी की बोतल और ग्लास ऑफर किया वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में आगे देखा जा सकता है जैसे ही निर्मला सीतारमण एमडी चुंदरू के पास पहुंचती हैं तो वो उन्हें थैंक्यू कहकर, ग्लास में पानी डालकर पीने लगती है और बाद में फिर से कार्यक्रम को संबोधित करना शुरू कर देती है।

NSDL की रजत जयंती पर था कार्यक्रम

शनिवार को मुंबई में ये कार्यक्रम NSDL की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई और छात्रों के लिए एनएसडीएल निवेशक जागरूकता कार्यक्रम- ‘मार्केट का एकलव्य’ का शुभारंभ किया। एनएसडीएल (NSDL) की 25 साल की लंबी यात्रा की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में एक डाक टिकट और कवर को भी लॉन्च किया गया।