newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Takes Action On Products Of China: भारत के बाजारों में सस्ता सामान भेज रहे चीन पर मोदी सरकार का सख्त रुख, कर दी ये कार्रवाई

India Takes Action On Products Of China: चीन से आने वाली चार वस्तुओं पर एंटी डंपिंग शुल्क लगाने की ये भी बड़ी वजह है, क्योंकि पड़ोसी देश सामान्य दर के मुकाबले कम दर पर इन्हें भारत के बाजारों में भेज रहा था। चीन के इन चार उत्पादों पर एंटी डंपिंग शुल्क लगाने का एलान वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से हुई जांच के बाद किया गया।

नई दिल्ली। चीन और भारत के बीच सीमा पर समझौता भले हुआ हो, लेकिन ड्रैगन अपनी नापाक चालें चलता ही रहता है। बीते दिनों चीन ने कब्जाए गए भारतीय इलाके अक्साई चिन में दो नई काउंटी बनाने का एलान किया था। चीन के इस एलान पर भारत ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। अब भारत ने चीन के कई उत्पादों पर कड़ी कार्रवाई की है। भारत की कंपनियों के हित और चीन से सस्ते माल के आयात को रोकने के लिए मोदी सरकार ने चीन के चार उत्पादों पर एंडी डंपिंग शुल्क लगाया है।

चीन के जिन 4 उत्पादों पर मोदी सरकार ने एंटी डंपिंग शुल्क लगाने का फैसला किया है, वे वैक्यूम फ्लास्क, अल्युमिनियम फॉल, सॉफ्ट फेराइट कोर और ट्राइक्लोरो आइसोस्यानुरिक एसिड हैं। चीन से आने वाले इन चारों वस्तुओं पर एंटी डंपिंग शुल्क लगाने की ये भी बड़ी वजह है, क्योंकि पड़ोसी देश सामान्य दर के मुकाबले कम दर पर इन्हें भारत के बाजारों में भेज रहा था। चीन के इन चार उत्पादों पर एंटी डंपिंग शुल्क लगाने का एलान वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से हुई जांच के बाद किया गया। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इन्डायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स ने अलग नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि चीन के चारों उत्पादों के आयात पर 5 साल तक एंडी डंपिंग शुल्क लिया जाएगा।

नोटिफिकेशन के मुताबिक मोदी सरकार ने चीन और जापान से आयात होने वाले ट्राइक्लोरो आइसोस्यानुरिक एसिड पर 276 डॉलर प्रति टन से लेकर 986 डॉलर प्रति टन तक का एंटी डंपिंग शुल्क लगाया है। इस उत्पाद का इस्तेमाल वाटर ट्रीटमेंट में होता है। इलेक्ट्रिक वाहनों, चार्जर और टेलीकॉम के सामान में इस्तेमाल किए जाने वाले सॉफ्ट फेराइट कोर पर कॉस्ट और इंश्योरेंस फ्रेट के तहत 35 फीसदी शुल्क लगा है। वैक्यूम फ्लास्क पर 1732 डॉलर का एंटी डंपिंग शुल्क लगाया गया है। इससे पहले भारत ने अल्युमिनियम फॉयल पर 6 महीने के लिए 873 डॉलर प्रति टन का एंटी डंपिंग शुल्क लगाया था। बता दें कि भारत से व्यापार करने वाले देशों में चीन का दूसरा नंबर है। साल 2023-2024 में चीन और भारत का व्यापार 85 अरब डॉलर का हुआ था।