newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Stock Market Muhurat Trading : मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेशकों की मनी दिवाली, एक घंटे में चार लाख करोड़ की कमाई

Stock Market Muhurat Trading : सेंसेक्‍स 335 अंक चढ़कर 79,724.12 अंकों पर, वहीं निफ्टी 94 अंक चढ़कर 24,299.55 अंकों पर बंद हुआ। मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बीएसई की टॉप 30 कंपनियों में से 26 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर यानी बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 4 कंपनियों के शेयर लाल निशान यानी गिरकर बंद हुए।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग आज की गई। एक घंटे के लिए खुले शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्‍स 335 अंक चढ़कर 79,724.12 अंकों पर, वहीं निफ्टी 94 अंक चढ़कर 24,299.55 अंकों पर बंद हुआ। दिवाली के शुभ अवसर पर होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत बेल बजाकर की गई। मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बीएसई की टॉप 30 कंपनियों में से 26 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर यानी बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 4 कंपनियों के शेयर लाल निशान यानी गिरकर बंद हुए। कुल मिलाकर आज एक घंटे के अंदर निवेशकों को जबर्दस्त मुनाफा हुआ। बीएसई मार्केट कैप 444 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 448 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस तरह से निवेशकों ने करीब 4 लाख करोड़ की तगड़ी कमाई की।

क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग?

दिवाली के दिन वैसे तो शेयर बाजार बंद रहता है लेकिन शाम को एक तरह से पूजा और शगुन के लिए एक घंटे के लिए बाजार खुलता है, इसे ही मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है। भारतीय शेयर बाजार में साल 1957 से मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा चली आ रही है। पहली बार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) द्वारा मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत की गई थी। मुहूर्त ट्रेडिंग में अक्सर बाजार में तेजी ही रहती है क्योंकि ज्यादातर निवेशक इस दौरान शेयर खरीदते हैं।

इन कंपनियों के शेयरों की हुई बंपर खरीद

मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान आज जिन कंपनी के शेयरों को सबसे ज्यादा खरीदा गया उनमें प्रमुख रूप से महिंद्रा एंड महिंद्रा में, अदाणी पोर्ट्स में, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, टाइटन और भारती एयरटेल शामिल रहे।

इन शेयरों में आई गिरावट

बीएसई की 30 में से आज जिन चार कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए उनमें एचसीएल टेक, टेक, एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक शामिल है।