newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Srinivas Pallia: चर्चा में हैं श्रीनिवास पल्लिया, जानिए कौन हैं और किस कारण से हो रही इनकी बात

Who Is Srinivas Pallia: श्रीनि पल्लिया को विप्रो ने अमेरिका में नियुक्ति दी है। वो न्यूजर्सी से काम करेंगे। विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी को श्रीनि पल्लिया रिपोर्ट करेंगे। रिशद प्रेमजी के ही पिता अजीम प्रेमजी हैं। विप्रो में श्रीनि पल्लिया पहले भी काफी लंबे वक्त तक बड़ी भूमिकाएं निभा चुके हैं।

नई दिल्ली। श्रीनि पल्लिया। पूरा नाम श्रीनिवास पल्लिया। ये नाम इस वक्त चर्चा में है। इसकी वजह बनी है देश की बड़ी आईटी और अन्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी विप्रो। श्रीनि पल्लिया अब विप्रो से जुड़ने जा रहे हैं। कंपनी ने उनको बहुत बड़ा ओहदा सौंपा है। श्रीनि पल्लिया को अजीम प्रेमजी की कंपनी विप्रो में एमडी और सीईओ बनाया गया है। श्रीनि पल्लिया की नियुक्ति थिएरी डेलापोर्टे की जगह की गई है। तो अब आपको श्रीनि पल्लिया के बारे में बताते हैं।

श्रीनि पल्लिया पहले भी विप्रो के साथ रह चुके हैं। विप्रो में आने से पहले श्रीनि पल्लिया अमेरिकाज-1 यूनिट के प्रमुख थे। ये कंसल्टिंग एंड सर्विसेज सेक्टर की मल्टीनेशनल कंपनी की है। श्रीनि पल्लिया विप्रो में पहले 32 साल तक जुड़े रहे थे। विप्रो में पहले भी श्रीनि पल्लिया कई पद संभाल चुके हैं। पल्लिया को विप्रो ने अपने यहां कंज्यूमर बिजनेस यूनिट का जिम्मा भी दिया था। वो इस यूनिट के प्रेसिडेंट रहे। श्रीनि पल्लिया ने बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री ली थी। यहीं से उन्होंने मैनेजमेंट स्टडीज में मास्टर्स भी किया। श्रीनि पल्लिया ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से लीडिंग ग्लोबल बिजनेस एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में भी डिग्री ले रखी है। उनके पास मैकगिल एक्जीक्यूटिव इंस्टीट्यूट की एडवांस्ड लीडरशिप प्रोग्राम की भी डिग्री है।

श्रीनि पल्लिया को विप्रो ने अमेरिका में नियुक्ति दी है। वो न्यूजर्सी से काम करेंगे। विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी को श्रीनि पल्लिया रिपोर्ट करेंगे। रिशद प्रेमजी के ही पिता अजीम प्रेमजी हैं। कंपनी से जुड़े सूत्रों का मानना है कि श्रीनि पल्लिया को विप्रो में लाकर उसके बिजनेस को और बढ़ाने और नए क्षेत्रों तक ले जाने की कोशिश की गई है। देखना है कि इसमें विप्रो के मैनेजमेंट को कितनी सफलता हासिल होती है। श्रीनि को लाने से विप्रो की तरफ निवेशक कितने उत्साहित होते हैं, इसका पता सोमवार को शेयर बाजार खुलने पर ही चल जाएगा।